Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुई घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन व कैंडल मार्च

उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुई घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन व कैंडल मार्च

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुई घटना के विरोध में कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर नारायण प्रसाद पिप्पल की अध्यक्षता एवं सभासद विनोद कर्दम के संचालन में बैठक हुई।
बैठक में शहर कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी पीड़िता और उसके परिवार के साथ खड़ी है क्योंकि इस तानाशाही सरकार ने उस परिवार को बहुत ज्यादा दुखी और परेशान किया है। आज प्रदेश की भाजपा सरकार अपनी ताकत का जितना गलत इस्तेमाल कर सकती है, उतना गलत इस्तेमाल कर रही है और इसका जीता जागता उदाहरण विधायक कुलदीप सिंह सेंगर हैं। जिस विधायक के घर पर एक नाबालिग बेटी रोजगार मांगने जाती है उस बेटी के साथ बलात्कार किया जाता है और जब पीड़िता पुलिस में रिपोर्ट कराती है तो रिपोर्ट नहीं की जाती। कोर्ट की शरण में जाकर पीड़िता को राहत मिलती है और गिरफ्तारी भी जब होती है जब पीड़िता मुख्यमंत्री के आवास के बाहर जाकर आत्मदाह का प्रयास करती है। भाजपा सरकार की तानाशाही यहीं बंद नहीं होती पीड़िता के पिता को पुलिस की मौजूदगी में विधायक का भाई और उसके साथी बुरी तरह पीटते हैं और वही उसकी मौत हो जाती है और इसका वीडियो भी वायरल होता है। जिसमें खुद पिता ने यह बताया कि पुलिस के सामने विधायक के भाई ने उसकी पिटाई की। आखिर इस गूंगी बहरी सरकार को यह दिखाई क्यों नहीं देता और आज अन्याय, अत्याचार, गुंडागर्दी, तानाशाही की हद कर दी। उसके पूरे परिवार को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। पूरे देश की जनता यह देख रही है और इसका जवाब आने वाले समय में भाजपा को देगी। कांग्रेसी हाथों में कैंडल लिए आगरा रोड बीएच मिल रोड होते हुए शहीद भगत सिंह पार्क पहुंचे जहां पीड़िता के पक्ष में व दोषी विधायक एवं उसके समर्थकों के विरोध में धरना प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर गिर्राज सिंह गहलौत, हरिशंकर वर्मा, महिला जिला अध्यक्ष बीना गुप्ता एड., सेवादल जिला चीफ जय शंकर पाराशर, राम ब्रिज सिंह एड., बृजमोहन शर्मा, अविनाश पचैरी, मोहम्मद साकिब, मुबीन खान बबलू, विष्णु कुमार, कपिल नरूला, संजय कप्तान, पन्नालाल, बली मोहम्मद, मोहम्मद तौसीफ, राधेश्याम अग्निहोत्री, चांद कुरैशी, चाचा हाथरसी, ललतेश गुप्ता, जितेंद्र कुमार शर्मा, चंद्रप्रकाश पुलंद, संदीप कश्यप, संतोष उपाध्याय, अनुज कुमार, मोहम्मद हबीब, रीना कप्तान आदि उपस्थित थे।