Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुरुष नसबंदी में कानपुर मंडल प्रथम और प्रदेश में दूसरे स्थान पर

पुरुष नसबंदी में कानपुर मंडल प्रथम और प्रदेश में दूसरे स्थान पर

पुरुष नसबंदी में हुई 106 प्रतिशत वृद्धि
परिवार नियोजन के क्षेत्र में शिवराजपुर और बिल्हौर रहे सबसे आगे
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। पिछले 20 दिनों से चल रहे जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का समापन 31 जुलाई को किया गया। इस पखवारे का उद्देश्य जनमानस को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करना और स्थायी व अस्थायी साधनों को अपनाने पर जोर देने के लिए था। कानपूर जनपद में इसके बेहतर परिणाम देखने को मिले हैं। पिछले वर्ष के मुकाबले पुरुष नसबंदी में इस वर्ष 106 प्रतिशत की वृद्धि हुई है परिवार नियोजन में टेक्निकल सपोर्ट यूनिट की परिवार नियोजन विशेषज्ञ,संध्या ने बताया कि इस वर्ष कानपुर ने पिछले वर्ष की अपेक्षा106 प्रतिशत अधिक सफलता प्राप्त की हैं पिछले वर्ष जहां पखवाड़ें में 75 पुरुष नसबंदी हुई थी वही इस वर्ष 155 पुरुष नसबंदी हुई हैं जिससे कानपुर प्रदेश में दूसरे स्थान पर हैं इसके साथ ही महिला नसबंदी में भी 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई हैं उन्होने बताया कि इस वर्ष की सबसे अधिक पुरुष नसबंदी करा के शिवराजपुर पहले और बिल्हौर दूसरे स्थान पर रहा इस सफलता पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,डॉ राजेश कटियार ने कहा कि ये सभी के सहयोग से ही संभव हो पाया हैं, यदि सबका सहयोग रहेगा तो सफलता मिलती रहेंगी। उन्होंने बताया की आशाओं ने इस पखवारे में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आशा कार्यकर्ताओं ने दंपति संपर्क अभियान के दौरान परिवार नियोजन के फायदे बताएं और दंपतियों को परिवार नियोजन के अस्थाई और स्थाई साधन अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसका नतीजा है की हम मंडल में प्रथम स्थान पर हैं इसके अलावा दो बच्चों के बीच में 3 साल का अंतर रखने के लिए महिलाओं ने अस्थाई साधन अपनाने में भी रूचि दिखाई है । पखवाड़े के दौरान जनपद में कुल 392 महिलाएं प्रसव पश्चात (पीपीआईयूसीडी)और 1,171 महिलाएं इंटरवल आईयूसीडी अपनाया है वहीं कुल 520 महिलाएं अंतरा तिमाही गर्भ निरोधक इंजेक्शन और 1279 महिलाएं छाया गर्भनिरोधक गोली का उपयोग कर चुकी हैं स्वास्थ्य एवं शिक्षा सूचना अधिकारी, डॉ राजेश यादव ने बताया की शहरी क्षेत्र में पीएसआई (पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल) ने अत्यधिक नसबंदी करवाने में टीम ने सहयोग दिया कुल 99 पुरुष नसबंदी जेएल रोहतगी चिकित्सालय में हुई उन्होंने बताया की एक नयी शुरुआत के साथ इस पखवाड़े के दौरान केपीएम चिकित्सालय में भी परिवार नियोजन की बेहतर सुविधाएं मिलने लगी हैं इच्छुक दम्पति अब इस चिकित्सालय में में भी नसबंदी की सुविधा एवं परामर्श के लिए संपर्क कर सकतें हैं सरकार द्वारा परिवार नियोजन की अनेक विधियाँ चलाई जा रही हैं जैसे कि अस्थायी विधियों के रूप में निरोध, छाया, आईयूसीडी(कॉपर टी), एमरजेंसी गोली व स्थायी विधियों के रूप में प्रसव व गर्भपात के बाद नसबंदी या महिला नसबंदी, पुरुष नसबंदी आदि अपने परिवार की बेहतरी, महिला और शिशु के बेहतर स्वास्थ्य के लिए परिवार नियोजन की विधियों को अपनाना बहुत जरूरी हैं।