कानपुर, स्वप्निल तिवारी। भारतीय बाल रोग अकादमी द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत आज स्तनपान पर नर्सिंग ट्रेनिंग का कार्यक्रम प्रखर अस्पताल, स्वरूप नगर कानपुर नगर में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 ओ0 पी0 पाठक, डॉ0 अमित चावला, डॉ0 आशीष, डॉ0 शिखा कुशवाहा, डॉ0 आस्था अग्रवाल ने किया। डॉ0 वी एल त्रिपाठी पूर्व डीजीएच आदि कार्यक्रम का संचालन करते हुये डॉ0 ओ0 पी0 पाठक ने बताया कि अपने बच्चो को गाय और भैंस का दूध नही पिलाना चाइये क्योंकि जानवरो को ताकत की ज्यादा जरूरत होती है इसलिए उनके दूध में प्रोटीन की मात्रा बहुत होती है और हमे बौद्धिक छमता की ज्यादा जरूरत होती हैं। इसलिए माँ के दूध में बुद्धि बढ़ाने और प्रतिरोधक छमता बढ़ाने के तत्व होते हैं, इसकी सबसे ज्यादा मात्रा सुरुवात के 3दिन में ज्यादा होती हैं, इसलिए नवजात शिशु को स्तनपान जरूर कराना चाइये इसको बराबर पिलाने से आगे दूध की मात्रा ज्यादा बढ़ जाती हैं। डॉ0 अमित चावला ने बताया की माँ का दूध शिशु का पहला टीकाकरण है जन्म के पहले घंटो से ही माँ का दूध शुरू कराये और माँ के दूध के अतिरिक्त शहद, पानी, घुटटी आदि शिशु को नही देना चाइये प्रथम तीन दिन होने वाला गाढ़ा दूध कोलोस्ट्रम, अंतिबिटीस व पोषण से ओरिपूण होता है तथा इसे शिशु को जरूर पिलाये डॉ0 शिखा कुशवाहा ने बताया कि हर माँ को शिशु पैदा होते ही स्तनपान कराना शुरू कर देना चाइये और उन्हें स्तनपान की तैयारी मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रसवकाल से पहले ही कर लेना चाइये और स्तनों का परीक्षण भी प्रसव पूर्व कराना चाइये डॉ0 आशीष विशवास ने स्तनपान से सम्बंधित विभिन्न जानकारी दी और उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में 10 महिलाओं में 4 महिला की सम्पूर्ण स्तनपान करा रही है और सभी लोगो की जिम्मेदारी यह है कि स्तनपान को बढ़ावा दे डॉ0 आस्था अग्रवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश में छः माह में नवजात के मृत्यु की दर सबसे ज्यादा है इसका सबसे बड़ा कारण छः माह की उम्र से पहले शिशु को पानी व अन्य भोजन सम्बंधित सामग्री देना है छः माह तक शिशु को माँ का पहला दूध ही सम्पूर्ण आहार के रूप में देना चाइये उन्होंने नर्स को शख्त हिदायत दी कि प्रसव के उपरान्त माँ से कहे कि वो शिशु को अपना ही दूध पिलाये जिससे नवजात शिशुओं की मृत्यु दर को रोका जा सकें।
Home » मुख्य समाचार » भारतीय बाल रोग अकादमी द्वारा स्तनपान पर नर्सिंग ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया