Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संगठन की विचारधारा ही सर्वोच्च है-तिवारी

संगठन की विचारधारा ही सर्वोच्च है-तिवारी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल की जिला बैठक जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक का मार्गदर्शन करते हुये बजरंग दल के ब्रज प्रांत सहसंयोजक दिग्विजयनाथ तिवारी ने कहा कि संगठन की विचारधारा ही सर्वोच्च है, व्यक्ति विशेष नहीं। संगठन की विचारधारा को छोड़कर जाने वालों की कोई भी पहिचान संगठन की नहीं होती है। संगठन में सदैव त्याग की भावना से कार्य करने वाला ही समाज का हित कर सकता है।
बैठक में आगामी कार्यक्रमों की योजना में 18 अगस्त को अखंड भारत दिवस, 25 अगस्त को स्थापना दिवस, 15 से 22 सितम्बर तक संस्कार सप्ताह, अक्टूबर में अलीगढ़ में बजरंग दल का प्रांतीय अधिवेशन तथा हाथरस में मासिक बजरंग दल वर्ग तथा 30 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक हुतात्मा दिवस पर रक्तदान कार्यक्रमों को आयोजित किया जायेगा।
बैठक में नवीन दायित्वों में सचिन अग्रवाल नगर सम्पर्क प्रमुख, आचार्य श्रवण कुमार भारद्वाज नगर मठ मंदिर प्रमुख, देवेश सेंगर अध्यक्ष हाथरस जंक्शन, चन्द्रप्रकाश बघेल नगर अध्यक्ष सिकन्द्राराऊ की घोषणा की तथा ऊं उच्चारण से सहमति प्रदान की गई। समस्त घोषणायें जिला मंत्री कैलाश कूलवाल ने कीं।
बैठक में जिला कार्याध्यक्ष मनोज सिसौदिया एड., जिला संयोजक प्रशान्त मिश्रा, जिला सुरक्षा प्रमुख प्रवीण खंडेलवाल, नगर संयोजक अंकित शर्मा, सहसंयोजक अनूप शर्मा, अर्जुन सिंह, धीरज शर्मा, देवेश कुमार आदि उपस्थित थे। नगर अध्यक्ष मनोज वाष्र्णेय एवं उपाध्यक्ष प्रशांत कुलश्रेष्ठ ने सभी का आभार प्रकट कर प्रसाद वितरण किया।