Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई 260 शिकायतें में से 12 का मौके पर निस्तारण

सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई 260 शिकायतें में से 12 का मौके पर निस्तारण

सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे मण्डलायुक्त अनिल कुमार व आईजी ए.सतीश गणेश
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मण्डलायुक्त अनिल कुमार व आईजी ए. सतीश गणेश मंगलवार को तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे। उन्होंने जिलाधिकारी चन्द्र विजय के साथ सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये सभी फरियादियों की शिकायतें एक-एक कर सुनी और मौके पर ही अधिकारियों को उसका निस्तारण करने के निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान 260 शिकायतें प्राप्त हुयीं। जिनमें से 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में अवैध कब्जा, विद्युत, सिंचाई, राजस्व अतिक्रमण, जलभराव, नलकूप, शौचालय, राशन-कार्ड, वृद्ध, विधवा, विकलांग पंेशन, प्रधानमंत्री आवास योजना व पुलिस विभाग की अधिकांश शिकायतें प्राप्त हुयीं। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान ग्राम पंचायत अलीनगर कैंजरा में गठित जल कन्या शक्ति समिति की अध्यक्षा सुमन यादव ने वीडीओ फिरोजाबाद प्रभात मिश्र का स्थानांतरण फिरोजाबाद ब्लाक में ही रोेके जाने की मांग की। शिकायतकर्ता प्रवीन कुमार निवासी रैपुरा ने अपनी शिकायत में कहा कि राशन डीलर सीमा उपाध्याय द्वारा राशन नहीं दिये जाने एवं राशन डीलर ने सैकडों ऐसे कार्ड बनवा लियें कि जिन कार्ड धारकों को पता ही नही है और उनके हिस्से का उठान बरकरार हो रहा है। विकलांग मनीष कुमार निवासी ग्राम बरकतपुर ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके द्वारा अनेको बार ग्राम प्रधान व पंचायत अधिकारी से अनुरोध करने पर भी उनको शौचालय नही बना है, जिस पर जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को शौचालय बनवाने के निर्देश दियें। शिकायतकर्ता श्रीकृष्ण निवासी नगला अमान ने अपनी शिकायत में बताया कि तालाब का पानी गांव में फैल रहा है जिससे मकानों में सीलन आ रही है, इसके लिए पास ही कपावली में बनी झील में पानी की निकासी कर दी जायें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुम्हारीकलां योजना के लाभार्थियों को मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी व विधायक शिकोहाबाद डा. मुकेश वर्मा द्वारा पटटा आवंटन पत्र वितरण कियें गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन, एसएसपी सचिन्द्र पटेल, एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह, नगर आयुक्त विजय कुमार, एसडीएम सदर, डीएफओ उमा शंकर दौहरे सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।