फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जमीअत उलमा हिन्द ने जिलाधिकारी एवं एसपी को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें आने वाले हिन्दू-मुस्लिम पर्वो पर पर्याप्त व्यवस्थाऐं दुरूस्त कराने की माॅग की गई हैं। साथ ही कहा हैं के सभी धर्म के लोग पर्वो को शान्तिपूर्ण वातावरण में कावड़ यात्रा, ईद उल जुहा, जन्मअष्टमी, रक्षा बंधन, स्वतन्त्रता दिवस आदि पर्वो को मना सकें और अराजक तत्व सिर न उठा सकें। आगामी 12, 13, 14 अगस्त को दो बड़े पर्व बकरा ईद, महाशिवरात्रि एक साथ पड रहे हैं। महाशिवरात्रि के पर्व में कावड़ यात्राऐं निकाली जाती हैं और बकरईद से 15 दिन पहले जगह-जगह जानवरों के अतिरिक्त बाजार लगाए जाते हैं। ज्ञापन देने वालों में हाफ़िज उस्मान जिलाध्यक्ष, कारी नईम जिला महासचिव, मौलाना अमीन अख्तर शहर अध्यक्ष, मुफती फारूख, मौलाना कासिम, मौलाना हसीब उल्ला, मौलाना अब्दुल वहीद, कारी इमामुददीन, हाफिज जुबैर, हाफिज शकील, मुन्शी जी, मौलाना दस्तगीर आदि शामिल रहे।