कानपुर, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन कार्यालय कलेक्ट्रेट में विधानसभावार बक्से रखे जायेंगे जिसमें मतदाता, मतदाता सूची में नाम संशोधन, नाम बढ़वाने, फोटो सही कराने, एक बूथ पर परिवार के साथ अपना नाम संशोधन कराने, मतदाता सूची में विद्यमान त्रुटियों को दूर किये जाने के संबंध में संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु अपना आवेदन डाल सकते हैं। दूरस्थ क्षेत्रों के लिए भी यह व्यवस्था की गई है जिसके लिए तहसील घाटमपुर, तहसील नर्वल तथा सदर में भी मतदाता सूची त्रुटियों को दूर करने हेतु बक्से रखे जाएंगे। जिसके लिए बीएलओ घर घर जाकर संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य भी करेंगे तथा अपने बूथ पर भी रहेंगे। किसी व्यक्ति का नाम एक बूथ पर है और उनके परिवार के अन्य सदस्यों का नाम किसी अन्य बूथ पर है वह व्यक्ति ऑनलाइन फॉर्म 8a भरकर अपनी संशोधित बूथ संख्या लिखकर कि वर्तमान बूथ संख्या जो है अब उसके स्थान पर जो बूथ संख्या बदलनी है लिख कर आवेदन कर सकते हैं।
उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी विजय विश्वास पंत ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें अवगत कराया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह अभियान 16 अगस्त 2019 बृहस्पतिवार से 30 सितंबर 2019 सोमवार तक चलेगा साथ ही संक्षिप्त पुनरीक्षण के आलेख प्रकाशन के पूर्व मतदाता सूची त्रुटिरहित बनाए जाने हेतु बीएलओ घर-घर जाकर सर्वेक्षण कार्यक्रम 1 सितंबर 2019 रविवार से 30 सितंबर 2019 सोमवार तक करेंगे। तथा 15 अक्टूबर 2019 मंगलवार से 30 नवम्बर 2019 तक निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन व निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण में दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि रहेगी। उन्होंने बताया कि बीएलओ द्वारा घर घर जाकर विशेष अभियान भी चलाया जाएगा जो 2 नवम्बर 2019, शनिवार 3 नवम्बर 2019 रविवार ,9 नवम्बर शनिवार, 10 नवम्बर 2019 रविवार तक चलेगा। उक्त प्राप्त दावे तथा आपत्तियों के निस्तारण हेतु 15 दिसंबर 2019 दिन रविवार को किया जाएंगे तथा निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 1 जनवरी 2020 दिन बुधवार से 15 जनवरी 2020 दिन बुधवार तक किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिस भी व्यक्ति को अपना नाम मतदातासूची मे अंकित कराना है य अन्य कुछ भी संशोधन कराना है तो उक्त तिथियों में वे ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए बूथों पर बीएलओ रहेंगे जो भी समस्या हो वह उसके संबंध में निस्तारण करा सकते।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी केहरि सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कमल किशोर तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सुरेश गुप्ता तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।