फिरोजाबाद। भारत छोडों आन्दोलन की 77 वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण महाकुम्भ अभियान को जनपद में सफल बनाने एवं सभी को प्रेरित करने के उददेश्य से जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व अपर जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव ने अपने कलेक्ट्रेट स्टाफ के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण किया। जिलाधिकारी स्वंय अपने हांथो से पीपल का पौधा एवं अपर जिलाधिकारी पीले गुलमोहर का पौधा लगाकर सभी जनपद वासियों को एक संदेश दिया है कि सभी को इस पवित्र महाकुम्भ में कम से कम एक एक पौधा अवश्य ही लगाकर पुण्य कमाना चाहिए।
उन्होने अपने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों कोे एक संदेश भी दिया कि सरकारी कार्य के साथ-साथ हम सब का मानव कर्तव्य है कि देश व समाज हित में अपने व्यक्तिगत प्रयासों से वृक्षारोपण के इस महाकुम्भ में अपना योगदान दें। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान उन्होने मीडिया को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रदेश में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओें में से एक है। भारत छोडों आन्दोलन की 77 वीं वर्षगांठ के अवसर पर 9 अगस्त को प्रातः 07 बजे से प्रदेश में एक ही दिवस मेें 22 करोड़ पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस के अंतर्गत जनपद फिरोजाबाद में 30 लाख 20 हजार एक सौ बीस का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए सभी गढढे खुद चुके है और दिये गये लक्ष्य के अनुसार विकास खण्ड व ग्र्राम पंचायतवार पौधे पहुंचा दिये गये है। उन्होने बताया कि इसके लिए चुनावी पैटर्न पर 9 अगस्त को पौधा रोपण किया जायेगा। इसके लिए सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है, न्याय पंचायत स्तर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट कार्य क्षेत्र में रोपण स्थल की जियो टैगिंग, पौधशाला से ग्राम पंचायत में पौधे पहुंचाने व रोपित किये जाने की पुष्टि व सत्यापन का कार्य करेंगेे। इसके अतिरिक्त संकलित सूचना ग्राम पंचायत स्तर से खण्ड विकास अधिकारी को एक-एक घण्टे के अंतराल पर उपलब्ध करायेंगे। तहसील स्तर पर किसी आकस्मिक कठिनाईयों केे त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित उपजिलाधिकारी जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य करेंगें। ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधान तथा पंचायत सचिव एवं ग्राम विकास अधिकारी समन्वय कर वृक्षारोपण का कार्य सम्पन्न करायेंगे। विकास खण्ड स्तर पर वृक्षारोपण समन्वयक वृक्षारोपण गतिविधियों में तकनीकि सहायता प्रदान करेंगे।