Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्कूल की जगह पर कब्जा करना चाहते हैं दबंग

स्कूल की जगह पर कब्जा करना चाहते हैं दबंग

हाथरस। जिला बेसिक शिक्षा मान्यता प्राप्त संघ के संगठन ने जिलाधिकारी प्रवीन कुमार लक्षकार को उनके कार्यालय में मिलकर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कुछ दबंग लोग जैन समाज की आड में मोहन मान्टेसरी स्कूल डिब्बा गली में बच्चों की जबरन लैट्रीन, शौचालयों को तोडना एवं तोडफोड व विद्यालय के कमरों के आगे मलबा-बल्ली डालने के विरोध में एक ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में आरोप लगाते हुए कहा गया है कि इन दबंग लोगों ने गरीब लोगों की जमीन पर गलत तरीके से कब्जा कर लिया है। आज उन जमीनों की कीमत करोडों रूपये है जिसमें अलीगढ रोड पर चिन्ताहरण मंदिर के सामने, मधुगढी डाकखाने वाली गली, बस स्टैण्ड के सामने व अन्य जगह पर कब्जा कर लिया है। इन दबंगों की जबरन गरीब लोगों से छीनी गई जमीन की जिलाधिकारी से जांच कराने की मांग की और कहा कि स्थिति स्पष्ट हो जायेगी। मोहन मान्टेसरी स्कूल डिब्बा गली का विवाद न्यायालय में विचाराधीन है।
संगठन के प्रतिनिधि मण्डल में संगठन के महासचिव प्राचार्य महेन्द्र कुमार, आशीष कौशिक एड., विनोद चैधरी, एस. जलालुद्दीन, विवेक पाराशर, अतुल कुमार, राजकुमार, प्रफुल वाष्र्णेय, मनोज कुमार, प्रकल्प वाष्र्णेय, विशन चन्द्र, कन्हैयालाल, राशिद मलिक, अंकुर गौड, जीतू ठाकुर, अरूण कुमार आदि लोग थे। उन्हें जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।