हाथरस। पश्चिमी उ.प्र. संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल का व्यापारी सम्मेलन आज कमला बाजार स्थित केरला मोबाइल इंस्टीट्यूट सिंघल गैस्ट हाउस पर जिलाध्यक्ष अरूण अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में व्यापार मण्डल के प्रदेशाध्यक्ष घनश्यामदास गर्ग ने भाग लिया।
सम्मेलन में प्रदेशाध्यक्ष घनश्यामदास गर्ग ने कहा कि 22 सितम्बर को मुरादाबाद में विशाल प्रांतीय व्यापारी महासम्मेलन आयोजित होगा और उन्होंने सम्मेलन में व्यापारियों के हित में उठाये जाने वाले मुद्दों पर चर्चा की और कहा कि सम्मेलन में ही प्रांतीय संगठन के गठन की योजना तय होगी तथा प्रदेश भर के प्रत्येक जिले से व्यापारियों द्वारा प्रांतीय सम्मेलन का पंजीकरण कराया जा रहा है तथा सम्मेलन में व्यापारी भाईयों को प्रमाण पत्र व परिचय पत्र भी वितरित किये जायेंगे। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष ने जिले की तहसील, नगर व कस्बों की कार्यकारिणियों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया और नयी कार्यकारिणी के गठन के लिए सुखवीर सिंह को जिला प्रभारी व अरूण कुमार अग्रवाल जिलाध्यक्ष तथा प्रदेश मंत्री हरपाल सिंह यादव को जिम्मेदारी सौंपी है। अंत में उन्होंने व्यापारियों से भारी संख्या में पहुंचने की अपील की।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश मंत्री हरपाल सिंह यादव द्वारा किया गया वहीं प्रदेशाध्यक्ष का फूल मालाओं से लादकर जोशीला स्वागत भी हुआ। इस मौके पर राजकुमार अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, ब्रजेश गौतम, प्रेम सिंह, के.सी. महाशय, प्रदीप बंसल, धीरेन्द्र अग्रवाल, अमित अग्रवाल, शिवकुमार सिंघल, ब्रजकिशोर अग्रवाल आदि तमाम लोग मौजूद थे।