कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत छोड़ो आन्दोलन की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर वृृक्षारोपण महाअभियान में जिला क्रीडा अधिकारी प्रदीप कुमार चौहान ने बीते दिवस स्पोर्टस स्टेडियम माती में खिलाडियों के साथ वृहद वृक्षारोपण किया।
जिला क्रीडा अधिकारी प्रदीप कुमार चैहान ने कहा कि वन पृथ्वी पर जीवन के लिए अनिवार्य तत्व हैं यह प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने में पूर्णतया सहायक होते हैं। उन्होने कहा कि हर कोई जानता है कि पेड़ ऑक्सीजन का स्रोत हैं। वृक्ष कई हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं और वातावरण से हानिकारक प्रदूषक को भी फिल्टर करते हैं जिससे हमें ताजा और साफ-सुथरी हवा सांस लेने के लिए मिलती है। उन्होंने सभी खिलाडियों से एक-एक वृक्ष लगवायें तथा उनसे कहा कि अपने अपने घरों के बाहर भी एक एक वृक्ष अवश्य लगाये और पर्यावरण को दूषित होने से बचाये। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान श्याम जी, फहजल, सौरभ, अमन बघहेल, रिशू, यदवीर यादव आदि दर्जनों खिलाडी मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » क्रीड़ा अधिकारी ने खिलाडियों के साथ स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया वृहद वृक्षारोपण