कानपुर, जन सामना ब्यूरो। जनपद में चल रहे विकास कार्यों को युद्ध स्तर पर पूर्ण किया जाये जिसे प्रत्येक दशा में गुणवत्तापूर्ण ही किया जाना है, इसके लिए कार्य दाई संस्था गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें तथा जो भी विकास कार्य किया जा रहा वह अपने निर्धारित समय पर ही पूर्ण हो इसके लिए मौके पर उपयुक्त मटेरियल तथा लेबरों की संख्या बढ़ा कर कार्य युद्ध स्तर पर किया जाये। एयर पोर्ट को हाईवे से जोड़ने के लिए जो एलाइनमेंट किया गया है वो सही नहीं है क्योंकि ऊपर से उतरने वालो को समस्या होगी भविष्य में इससे जाम की समस्या होगी। आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत होगी इसके लिए अन्य दूसरी जगह एलाइनमेंट किया जाये। अपराधियों में कानून का भय हो , महिलाओ के साथ छेड़छाड़ न हो इसके लिए पुलिस 24 घण्टे एक्टिव मोड़ पर रहे । आने वाले छेड़छाड़ के मामलों में गंभीरता से प्रभावी कार्रवाई की जाये। उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने शहर के विकास कार्यों का औचक निरीक्षण करते समय संबंधित अधिकारियों को व्यक्त किये। जिलाधिकारी सबसे पहले चकेरी एयरपोर्ट के विस्तार कार्य को देखने गए जहां एयरपोर्ट को हाईवे से जोड़ना है जिसके लिए जो एलाइनमेंट राजस्व विभाग द्वारा किया गया है वह उपयुक्त ना होने पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो एलाइनमेंट किया गया है वह उपयुक्त नहीं है क्योंकि हाईवे से सीधे एयरपोर्ट को जाने वाले रास्ते में बाधा आएगी जो वर्तमान में एलाइनमेंट किया गया है उसमें बीच मे पुल आने की वजह से जाम की समस्या बनी रहेगी इस लिए अब दूसरी जगह एलाइनमेंट किया जाए ताकि भविष्य में यातायात की समस्या से लोगों को जूझना ना पड़े। उसके बाद ही भूमि अधिग्रहण का कार्य किया जाएगा। तत्पश्चात जिला अधिकारी चकेरी थाना पहुंचे वहां उन्होंने महिला अपराध छेड़छाड़ आदि के मामले से संबंधित उपस्थित पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि महिला अपराध के मामलों को गंभीरता से लिया जाए इसमें तत्काल जांच करते हुए दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए पुलिस एक्टिव मोड में रहते हुए अपराधियों के प्रति कानून का भय स्थापित करते हुए सख्ती से कार्रवाई करें भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेजने जैसी कार्यवाही भी करें। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने सीओडी पुल निर्माण कार्ड को देखा । उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जाये इसके लिए मौके पर 15 दिन का मटेरियल रहे तथा लेबरों की संख्या बढ़ाते हुए टाइमलाइन के आधार पर कार्य तेजी से पूर्ण कराया जाए इसमें लापरवाही करने वाली कार्रवाई संस्था व संबंधित अधिशासी अभियंता के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।