Tuesday, May 20, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खुन्नस में चक्की मालिक से मारपीट

खुन्नस में चक्की मालिक से मारपीट

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। थाना क्षेत्र के राहा गांव में शनिवार अपराहन पुरानी खुन्नस को लेकर हमलावरों ने चक्की मालिक को जमकर पीटा बचाने आए पुत्र को भी घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार ग्राम राहा निवासी ज्वाला प्रसाद गुप्ता का पुत्र विनोद कुमार आटा चक्की चला कर जीवन यापन करता है। शनिवार अपराहन परिवार के हवलदार गोविंद गोवर्धन राम जी नंगी आदि लोगों ने हमला बोल कर मारपीट शुरू कर दी विनोद के पुत्र राजीव(16) को भी बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया है। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया है।