फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। उपजा प्रेस क्लव जनपद फिरोजाबाद के तत्वावधान में आयोजित पत्रकार सम्मेलन-सम्मान एवं अधिष्ठापन समारोह का आयोजन नगर के फिरोजाबाद क्लब में किया गया। जिसमें उपजा प्रेस क्लव के पदाधिकारियों को शपथ भी दिलायी।
उपजा प्रेस क्लव द्वारा शनिवार को नगर के फिरोजाबाद क्लव में पत्रकार सम्मेलन- सम्मान समारोह एवं अधिष्ठान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वाक्ता के रूप में प्रमोद गोस्वामी वरिष्ठ पत्रकार पूर्व स्टेट हैड पीटीआई उत्तर प्रदेश ने कहा कि पत्रकारों को अपनी कलम से आवाज को बुलन्द करना चाहिये। पत्रकारिता को व्यवसाय की दृष्टी से नहीं देखना चाहिये। विज्ञापन के लिए अपनी कलम की आवाज को हल्का नही करना चाहिये। कलम की ताकत से विज्ञापन ही नही अपना आत्म सम्मान भी मिलता है। अपने सम्मान के लिए कभी भी समझौता नहीं करना चाहिये। आज के कार्यक्रम में सम्मानित पत्रकारों से एक ही बात कहूॅगा कि एक जुटता का परिचय देते हुए अपनी कलम को रूकने न दे बल्की कलम की आवाज को बुलन्द करे। मुख्य अतिथि के रूप में आये उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयुक्त अजय उप्रैती ने कहा कि आज में राज्य सूचना आयुक्त की हस्ती से नहीं एक पत्रकार के नाते अपनी बात रख रहा हॅू। पत्रकार की कलम की आवाज के आगे कोई आवाज नहीं होती है पत्रकार एक आईने को समाज को दिखाने का कार्य करता है। पत्रकारिता साफ व सुथरी होनी चाहिये। जिससे आप को हमेशा सम्मान मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान उपजा के जिलाध्यक्ष उमाकान्त पचैरी का फूलमालाओं से सम्मान करते हुए शपथ दिलाने का कार्य राज्य सूचना आयुक्त द्वारा किया गया। वहीं जिलाध्यक्ष की शपथ के बाद जिलाकार्यकारणी व नगर के पदाधिकारियों को शपथ दिलायी। वही कार्यक्रम के दौरान आये सभी सम्मानित पत्रकारों के साथ मंचासीन लोगो को पीत पट्टिका पहना कर स्वागत किया गया। वही जनपद के दो महान कवि लटूरी सिंह लट्ठ, मंजुल मयंक यशपाल यश ने अपनी कविताओं से श्रोतोओं खूब हसाया। वहीं शहर की चूडियों की कविता पर जमकर तालियां बजी। नगर विधायक मनीष असीजा, महापौर नूतन राठौर के साथ मयंक भटनागर का जोशिला स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष द्विजेन्द्र मोहन शर्मा उपजा प्रेस क्लब द्वारा की गयी। मंच का संचालन एबी चैबे द्वारा किया गया।