Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संदिग्ध परिस्थितियों में कक्षा 10 की छात्रा की मौत

संदिग्ध परिस्थितियों में कक्षा 10 की छात्रा की मौत

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उमरी में कक्षा 10 की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जानकारी होने पर मृतका के पिता ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए मकान मालिक के पुत्र के खिलाफ स्थानीय कोतवाली में तहरीर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहपुर जनपद के ग्राम निरखि निवासी नारेंद्र कुमार उत्तम की पुत्री साक्षी उत्तम 16 वर्ष कक्षा 10 की पढ़ाई ग्राम उमरी में किराए के कमरे में अपने छोटे भाई के साथ रहकर अध्ययन कर रही थी। आज छात्रा का शव दुपट्टा द्वारा फांसी पर लटकते हुए मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे मृतका के पिता ने स्थानीय पुलिस से मकान मालिक रंगीलाल के पुत्र अजय पाल के ऊपर हत्या का आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत की है। मृतिका के छोटे भाई ने पुलिस को पूछताछ में बताया जब रात्रि में अजय पाल कमरे से बाहर निकल रहा था। तब उसके पिता रंगीलाल तथा मैंने देखा था। इस बात पर अजय हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा जिस पर अजय के पिता ने दो चार थप्पड़ भी अजय को मारे थे। इसके बाद कमरे में जाने पर साक्षी का शव दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटका मिला। जिसके पैर जमीन से स्पर्श कर रहे थे। इस बात पर मृतका के पिता ने कहां की घटनास्थल पर फांसी लगाने की पर्याप्त जगह नहीं है। मेरी पुत्री की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही है। मृतिका के छोटे भाई ने बताया कि कुछ दिन पूर्व गांव उमरी निवासी रामकिशन का पुत्र रजत गुप्ता मेरी बहन से छेड़खानी करता था। और उसे परेशान करता था। स्थानीय पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर शिकायत दर्ज कर शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। पुलिस ने आरोपी दोनों युवकों व उनके पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।