Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एक्स-रे व्यवस्था ध्वस्त, बाहर से कराने पर विवश हुए मरीज

एक्स-रे व्यवस्था ध्वस्त, बाहर से कराने पर विवश हुए मरीज

चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय के एक्स-रे रूम में बिजली की सप्लाई बाधित होने से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।इस सम्बन्ध में बताया गया कि चिकित्सालय की बिजली सप्लाई में सोमवार से ही कुछ दिक्कतें महसूस की जा रही थी, जिससे कुछ कमरों में बिजली की सप्लाई पूर्ण तरीके से बाधित हो गयी थी। मंगलवार को इसका खामियाजा मरीजों को भोगना पड़ा, जब चिकित्सालय खुलते ही मरीजों की लाइन एक्स-रे रूम के बाहर लगनी शुरू हुई। घंटों इन्तजार के बाद मरीजों को पता की बिजली की सप्लाई बाधित है ,एक्स-रे नहीं हो सकता है। बड़ी बात इसमें यह है कि चिकित्सालय मे उच्च क्षमता वाला जनरेटर भी मौजूद है,फिर भी मरीजों को बाहर जाकर एक्स-रे कराने की राय जिम्मेदारों द्वारा मिलती रही।इस सम्बन्ध में सूर्यभान नामक खिलची गांव के एक युवक ने बताया कि हम भृगुनाथ के पैर में चोट लगने के कारण यहां आये थे, डाक्टर ने एक्स-रे लिखा है,जब मैं एक्स-रे कराने वहां पहुंचा तो पता चला कि बिजली के अभाव में एक्स-रे नही हो पायेगा, जनरेटर नहीं चलाया जा रहा है, बाहर से एक्स-रे कराने के लिए कहा जा रहा है, बाहर एक्स-रे चार सौ०रूपये में हो रहा है।बताया गया कि मंगलवार को दर्जनों मरीजों को बाहर से एक्स-रे कराना पड़ा।