हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के प्रांगण में संचालित होने वाले श्री वेद भगवान सनातन शिविर के लिए इस बार महोत्सव सभापति के रूप में युवा समाजसेवी एवं ईंट भट्टा एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष मुकेश दीक्षित भट्टा वालों को चुना गया है जबकि महोत्सव के तीन संयोजक नियुक्त किये गये हैं।
श्री वेद भगवान सनातन धर्मसभा की एक बैठक रमनपुर रोड स्थित श्री त्रिभैंरोनाथ मंदिर पर पं. रिषी कुमार कौशिक की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें श्री वेद भगवान की शोभायात्रा को भव्यता प्रदान करने हेतु विचार विमर्श कर यह निर्णय लिया गया कि इस बार शोभायात्रा में बैण्ड बाजों के साथ विशेष झांकियां शामिल कर निकाली जायेगी। बैठक में पूर्व महोत्सव सभापति द्वारा इस वर्ष महोत्सव सभापति हेतु ईंट भट्टा एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष मुकेश दीक्षित भट्टा वालों का नाम प्रस्तावित किया गया जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर उन्हें चुन लिया गया तथा संयोजक के रूप में पं. मनोज द्विवेदी, पं. ब्रजेश वशिष्ठ व पं. रविकांत मिश्रा को चुना गया और बैठक में अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।
बैठक में शोभायात्रा के उद्घाटन हेतु सादाबाद विधायक एवं पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय, पूर्व सांसद राजेश दिवाकर, मुख्य अतिथि हेतु केवीएसएम कृष्णा वाडी चांसलर मंगलायतन विश्व विद्यालय के नामों पर विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही शिविर में धार्मिक सम्मेलन, कवि सम्मेलन, आयुर्वेदिक सम्मेलन, मानस सम्मेलन, भजन संध्या, विष्णु यज्ञ, स्वागत समिति, शिविर निरीक्षक हेतु प्रस्ताव पारित किये गये। इससे पूर्व बैठक का शुभारम्भ पं. बागीश दत्त गौड द्वारा मंगलाचरण से हुआ जबकि बैठक में श्याम बाबू चिंतन, बासुदेव उपाध्याय व मनोज द्विवेदी द्वारा काव्य पाठ किया गया।
बैठक में हरीश शर्मा एड., ओमशंकर पचैरी, भंवर सिंह पौरूष, सतेन्द्र सिंह फौजी, रविकांत मिश्रा, सुरेश चन्द्र पचैरी, पंकज दीक्षित, शिवशंकर गौतम, मनोज द्विवेदी, ब्रजेश वशिष्ठ, हरीश वर्मा, पं. पंकज कुमार, संजय बौहरे, देवस्वरूप शर्मा, डा. देवेन्द्र कुमार शर्मा आदि ने अपने विचार रखे। संचालन रामजीलाल शर्मा शिक्षक द्वारा किया गया। बैठक के अंत में सभा के अध्यक्ष डा. जितेन्द्र स्वरूप शर्मा फौजी ने सभी का आभार व्यक्त किया और अंग वस्त्र उडाकर प्रसादी वितरित की गई। अंत में महोत्सव सभापति मुकेश दीक्षित भट्टा वालों ने कहा कि वेद भगवान शोभायात्रा इस बार ऐतिहासिक रूप से निकाली जायेगी।