Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ट्रक से चोरी माल के लिए पुलिस दे रही दबिशे

ट्रक से चोरी माल के लिए पुलिस दे रही दबिशे

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। जैन ओटो मोबाइल के निकट ट्रक से तिरपाल हटाकर करीब 11 लाख का माल चोरी होने पर पुलिस विभाग में खलबली मच गई। पुलिस ने तत्काल घटना से मालिक को अवगत कराया और रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। बता दें कि गाजियाबाद से किराने का सामान लेकर टूंडला जा रहे ट्रक के चालक पवन कुमार पुत्र जसबंत निवासी जिरौली कोटला बुलंदशहर ट्रक संख्या यूपी 86 टी 3986 को लेकर गाजियाबाद की ज्वाला ट्रांसपोर्ट कंपनी से किराने का सामान लादकर टूंडला की ओर रवाना हुआ। और इसी दौरान अलीगढ भी माल उतारा और सासनी में जैन ऑटोमोबाइल के निकट एक ढाबे पर गाडी खडी कर खाना खाकर केबिन में सो गया। इसी बीच ट्रक में लदा करीब 11 लाख रूपये का सामान अज्ञात बदमाशों ने पार कर दिया। घटना की जानकारी होने पर चालक ने पुलिस एवं मालिक को घटना से अवगत कराया। पुलिस हरकत में आ गई। मगर बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला। मालिक श्याम शर्मा निवासी गाजियाबाद ने कोतवाली में अपनी तहरीर मतें 19 कार्टून चोरी होने का जिक्र किया है। जिसमें 16 कार्टून सिगरोट दो कार्टून मेडिसिन एवं कार्टून अगरबत्ती के थे। पुलिस तहरीर के आधार पर जगह-जगह बदमाशों को पकडने के लिए दबिश दे रही है। एसएचओ पहलवान सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।