Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 50 लाख की लागत से शहर के पार्कों का होगा सौन्दर्यीकरण

50 लाख की लागत से शहर के पार्कों का होगा सौन्दर्यीकरण

पार्कों में लगाये जायेंगे वाटर एटीएम, बेंचेस एवं बायो टायलेट
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व नगर आयुक्त विजय कुमार के विशेष प्रयासों से भारत सरकार की इंण्डियन आयल कार्पाेरेशन लिमिटेड ने अपने सामाजिक दायित्वों केे निर्वहन के अंतर्गत जनपद में 50 लाख रूपये की धनराशि से ‘‘लंग्स ऑफ फिरोजाबाद सिटी‘‘ कार्यक्रम के अंतर्गत शहर की पार्काें का सौन्दर्यीकरण कराने की जिम्मेदारी अपने हाथों में ली है। इस आशय का एम.ओ.यू. (अनुबन्ध) मंगलवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जिला प्रशासन एवं इंण्डियन आयल कार्पाेरेशन लिमिटेड के बीच किया गया। जिसमें जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह एवं इंण्डियन आयल कार्पाेरेशन लिमिटेड उत्तरीय क्षेत्र पाइप लाइंस के कार्यकारी निदेशक वी.सी.सती के द्वारा हस्ताक्षर कर एम.ओ.यू. बुक एक दुसरे को प्रदान की गयीं। किये गये एम.ओ.यू. हस्ताक्षर के अंतर्गत काॅर्पाेरेशन शहर की कई पार्कों में पौधे,  वायोटायलेट, वाटर एटीएम, सहित सभी सौन्दर्यीकरण का कार्य करायेगा।
काॅर्पोरेशन द्वारा सुहाग नगर सेक्टर-3 में एक कार्यक्रम आयोजित कर पार्क के सौन्दर्यीकरण का शुभारम्भ करते हुये जिलाधिकारी ने गुलमोहर व नगर विधायक मनीष असीजा ने गुलमोहर, मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन, नगर आयुक्त व वी.एस.सती ने भी पौधा रोपण कर स्थानीय लोगों को पौधे लगाने का सन्देश दिया। कार्यक्रम के दौरान नगर विधायक ने लोगो को हाथ उठाकर स्वच्छता की शपथ दिलाई और उसे अपने जीवन में आत्मसार करने के लिए विधायक ने जोर दिया। इस अवसर पर काॅर्पोरेशन के अधिकारियों द्वारा विधायक, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, सूचना अधिकारीे को पौधा देकर व शाॅल उड़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों को स्वच्छता केे महत्व को बताते हुये कहा कि जीवन में स्वच्छता से उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है और स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क निवास करता है। कार्यक्रम के दौरान काॅर्पोरेशन के अधिकारियों द्वारा पार्क की महिलाओं को जूट का बैग देकर उन्हे घर से बाजार में खरीददारी करते समय बैग ले जाने के लिए प्रेरित किया। जिससे पालिथिन मुक्त जनपद का सपना जल्द पूरा होगा। कार्यक्रम के दौरान कार्पाेरेशन के कार्यकारी निदेशक वी.सी.सती ने बताया कि कार्पाेरेशन उत्तरीय क्षेत्र गौरिया पाइप लाइन्स परियोजना 255 किलो मीटर की यह परियोजना उत्तर प्रदेश के सात जनपद आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरेया, कानपुर देहात, कानपुर नगर से गुजरती हुयी उत्तरी क्षेत्र पाइप लाइन्स नेटवर्क को कार्पाेरेशन के पूर्वी क्षेत्र नेटवर्क को जोड देगी। इस परियोजना का शहर से होकर गुजरने के चलते कार्पोरेशन आगे भी अपने सामाजिक दायित्वों के अंतर्गत विभिन्न कार्यों को जनपद के लिए कराता रहेगा। कार्यकारी निदेशक ने कहा कि यह तो अभी शुरूआत है, आगे जिला प्रशासन के सहयोग से और भी सामाजिक कार्यों को किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान नगर आयुक्त विजय कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि एक-एक कर शहर के सभी पार्कों का सौन्दर्यीकरण किया जायेगा और स्थानीय जनता के लिए सभी मूलभूत आवश्यकताऐं जुटायी जायेंगी। उन्होने कहा कि शहर को सुन्दर बनाने के लिए लोग स्वंय भी आगे आऐं। उन्होने कहा कि लोग इस बात की शपथ लें कि वह नहीं गन्दगी फैलायेंगे और नहीं फैलाने देंगे। उन्होने कहा कि विश्व में जितने भी स्वच्छ व सुन्दर देश है वह सब वहां के लोगों के स्वच्छता के प्रति जागरूकता के कारण से ही है। कार्यक्रम के दौरान काॅर्पोरेशन के महाप्रबन्धक भूपेन्द्र कुमार, मुख्य निर्माण प्रबन्धक मनीष कुमार सहित सुहाग नगर के लोग बडी संख्या में उपस्थित रहें।