Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » टूण्डला विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए भाजपा की ग्रामों में चौपाल का हुआ शुभारम्भ

टूण्डला विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए भाजपा की ग्रामों में चौपाल का हुआ शुभारम्भ

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। उपचुनाव को देखते हुए भाजपा ग्राम चौपाल अभियान चलाएगी। इसके लिए पार्टी के जनप्रतिनिधियों, प्रदेश, जिले एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
गांव ओखरा में प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री एवं प्रदेश उपाध्यक्ष बीएल वर्मा द्वारा चौपाल लगाकर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर बृज क्षेत्र मंत्री उदयप्रताप सिंह ने कहा कि टूंडला विधानसभा क्षेत्र की 65 ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाई जाएंगी। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री नगर में चौपाल लगाएंगे, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला उसायनी में, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री रजावली में, जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र लोधी नगला डूंगर, गंगापुर, मनी की मढ़ैया, मोहम्मदाबाद में, सांसद डा. चंद्रसैन जादौन भीतरी, राजपुर, गांगनी, कातिकी, पिपरौली, गढ़ी हंसराज में, विधायक फिरोजाबाद मनीष असीजा कोटला बर्तरा, चनौरा, मिलिक, हलपुरा, नगला रामकुंवर, जाटऊ, नारखी, चुल्हावली, कायथा सहित 10 स्थानों पर चौपाल लगाएंगे मेयर फिरोजाबाद नूतन राठौर, रामगढ़, सेवला, असन, जौंधरी, बछगांव, गढ़ी रंछोर, रामपुर, कटेलिया, जाखई में चैपाल लगाएंगी। जसराना विधायक राम गोपाल लोधी एक दर्जन स्थानों पर, शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा आठ स्थानों पर, जिला पंचायत अध्यक्ष अमोल यादव 11 स्थानों पर, सुमन चतुर्वेदी देवखेड़ा, हिम्मतपुर में, अश्वनी भारद्वाज जरौली कला एवं पचोखरा में चौपाल लगाएंगे, जिला उपाध्यक्ष हनुमंत बघेल शेेखूपुर, नगला राधे और सिकरारी में चैपाल लगाएंगे। जिला महामंत्री दीपक चौधरी गौंछ, गढ़ी जादी और बसई में चैपाल लगाएंगे।