Tuesday, May 20, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » केबल बॉक्स फटा, कई वार्डो की विद्युत सप्लाई बाधित

केबल बॉक्स फटा, कई वार्डो की विद्युत सप्लाई बाधित

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। सोमवार तड़के सुबह विद्युत उपकेंद्र घाटमपुर में लगा जी एफ टू भदरस रोड फीडर का केबल बॉक्स बारिश के चलते फट गया। जिससे कस्बे के कई वार्डों की विद्युत सप्लाई सुबह करीब 4:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक बाधित रही। भीषण गर्मी व उमस के चलते लोग बिजली सप्लाई ना मिलने से परेशान रहे, तथा फोन कर विद्युत कर्मचारियों से विद्युत सप्लाई न आने की वजह पूछते रहे। शाम को विद्युत विभाग द्वारा जी एफ टू भदरस रोड फीडर का केबल बॉक्स सही करा कर विद्युत सप्लाई सुचारू कर दी गई। तब लोगों ने राहत की सांस ली। विद्युत सप्लाई न मिलने से घरों में लगे इनवर्टर धराशाई हो गए एवं पेयजल व्यवस्था भी लड़खड़ाती दिखाई दी।