Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाढ़ पीड़ितों का हाल चाल पूछ कर, समाजसेवियों ने कराया भोजन

बाढ़ पीड़ितों का हाल चाल पूछ कर, समाजसेवियों ने कराया भोजन

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। करीब एक सप्ताह से बरसात व बाढ़ की विभीषिका झेल रहे ग्रामीणों का हाल बेहाल है। ग्रामीणों की समस्याएं जानने एवं उनके भोजन की व्यवस्था करने के लिए समाज सेवी संस्थाएं बाढ़ ग्रस्त इलाकों में भ्रमण कर भोजन एवं आवश्यक सामान वितरित कर रहे हैं। जिसके चलते आज भाजपा महिला मोर्चा कानपुर ग्रामीण की जिला अध्यक्ष शशि प्रभा मांझी के नेतृत्व में शशि कृष्णा जन सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने जमुना पट्टी के गांव महुआपुरवा एवं हरदौली पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं उनको भोजन के पैकेट वितरित किए इस मौके पर उनके साथ जुगल किशोर निषाद, हिमांशु कुमार एडवोकेट, भगवती प्रसाद निषाद, बृजेंद्र निषाद, राजेंद्र गौतम, मयंक शर्मा, छोटे निषाद तथा हरदौली प्रधान मौजूद रहे। इसी तरह समाचार पत्र विक्रेता इंद्रपाल कोरी, जितेंद्र, नवल सविता, दिनेश गुप्ता, पटटू कुशवाहा, शशि कुमार मिश्रा, पंकज मिश्रा, अशोक सोनी, आशुतोष तिवारी, रामखेलावन उमराव ने हमीरपुर स्थित बेतवा नदी के पुल के आसपास डेरा डाले बाढ़ पीड़ितों के पास पहुंचकर उनका हालचाल पूछा और उन्हें पूरी सब्जी के डिब्बे वितरित किए।