Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दोहरे हत्याकांड का खुलासा, चार आरोपी हिरासत में

दोहरे हत्याकांड का खुलासा, चार आरोपी हिरासत में

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बीती 4 सितंबर को गिरसी के पास न्यायालय मुकदमे की पैरवी में जा रहे दो बाइक सवारों की हत्या के चार आरोपियों को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस हत्या कांड में शामिल सात अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम राहा निवासी बच्चा सिंह पुत्र स्वर्गीय मोहन सिंह व कल्लू सिंह पुत्र मुन्ना सिंह निवासी ग्राम राहा बीती 4 सितंबर को माती न्यायालय मुकदमे की पैरवी के लिए बाइक से जा रहे थे। ग्राम गिरसी के नजदीक कुछ हमलावरों ने दोनों की हत्या गोली मार कर, कर दी थी। और मौके से फरार हो गए थे। इस घटना के बाद क्षेत्र में रोष एवं भय व्याप्त हो गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव त्रिपाठी द्वारा स्थानीय पुलिस एवं क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर हरमीत सिंह प्रभारी सर्विलांस टीम, निरीक्षक दिनेश सिंह की संयुक्त टीम को लगाया गया था। अभियान की कमान संभाले पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि कुमार सिंह के निर्देशन में आज प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर सिंह सहायक प्रभारी निरीक्षक नवाब अहमद उप निरीक्षक अजय कुमार पाठक, उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह, हेड कांस्टेबल मो०आरिफ, अजय, प्रभात कुमार की टीम व क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने आज मुखबिर की सूचना पर ग्राम भदरस चौराहे से गोविंद यादव पुत्र इंद्रपाल सिंह निवासी ग्राम लौकहा, फैयाज पुत्र रमजानी निवासी भदरस, अजीत पुत्र मजीद निवासी ग्राम बेदां, दिनेश तिवारी पुत्र शिवकरण तिवारी निवासी ग्राम सीतलपुर को हिरासत में लिया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक तमंचा 315 बोर एक खोखा कारतूस एक जिंदा कारतूस 315 बोर आरोपी गोविंद की निशानदेही पर बरामद किया गया। एक तमंचा 315 बोर व दो कारतूस जिंदा 315 बोर आरोपी फैयाज से बरामद किया गया। एक तमंचा 315 बोर एक कारतूस जिंदा 315 बोर आरोपी अजीत से बरामद किया गया, घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन सैमसंग दिनेश तिवारी से बरामद किया गया। घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन गोविंद से बरामद किया गया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि पकड़े गए फैयाज के ऊपर 13 मुकदमे अजीत के ऊपर दो तथा गोविंद यादव के ऊपर भी दो मुकदमे विभिन्न धाराओं में दर्ज है। पुलिस ने अभियुक्तों से पूछताछ के बाद हत्या की घटना की योजना बनाने वाले अन्य तीन अभियुक्तों तथा गोली मारकर दोहरे हत्याकांड की घटना को अंजाम देने वाले चार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें बनाकर रवाना कर दी है।