Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कैटल कैचर वाहन से गाय को पकड़कर कर पहुंचाया जायेगा गौशाला-मेयर

कैटल कैचर वाहन से गाय को पकड़कर कर पहुंचाया जायेगा गौशाला-मेयर

महापौर ने कैटल कैचर वाहन का हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। प्रदेश सरकार की मुहिम गौ-रक्षा, गौ-शालाओं में गौवंश को रखने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा आदेश किये गये थे। सोमवार नगर निगम में गौवंशों को पकड़ कर गौशाला तक ले जाने के लिए प्रदेश सरकार ने केटल केचर वाहन भेजा। जिसका सोमवार को महापौर नूतन राठौर के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
योगी सरकार द्वारा गौवंश की हत्या पर प्रतिबंध लगाने के बाद शहरों-देहातों में गौवंश का बढ़ना शुरू हो गया। जिससे लोगो को परेशानी हो रही थी। किसान भी परेशान थे। उनकी परेशानी को देखते हुए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जनपद के नगर निगम क्षेत्र में गौशालाओं का निर्माण कराया गया। जहाॅ गौवंश को रखा जायेगा। इसी क्रम में नगर निगम की महापौर नूतन राठौर द्वारा कुछ दिन पूर्व नगर आयुक्त विजय कुमार के साथ मिलकर गौशला में पूजन के बाद गायों को प्रवेश चालू किया था। आज इसी क्रम में केटल केचर वाहन का नारियल तोड कर शुभारम्भ किया। वही पार्षदों के साथ मिलकर हरी झण्डी दिखाने के बाद वाहन को शहर में आवारा घूम रहे गौवंशों को पकड कर गौशालाओं तक पहुंचाने का कार्य शुरू किया। इस मौके पर पार्षद विजय शर्मा, नरेश कुमार, निहाल सिंह, मनोज ताऊ, आशीष यादव, मुकुल गुप्ता के अलावा नगर निगम अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।