Tuesday, May 20, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शौच करने गये बालक की गला रेतकर हत्या, खेत में मिला शव

शौच करने गये बालक की गला रेतकर हत्या, खेत में मिला शव

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना एका के गांव नगला गौश में एक मासूम की गला रेत कर हत्या कर दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
थाना एका के गांव नगला गौश निवासी गिरीशचन्द्र का पुत्र कान्हा आज सुबह रोजना की तरह शौच क्रिया करने के लिए गया था। उसी दौरान अज्ञात लोगो ने उसकी गला रेत कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया, मौके पर लोगो का हुजूम लग गया, सूचना मिलने पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। घटना के बाद ग्रामीणों में काफी रोष देखा गया। ग्रामीण हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रहे थे।