Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अघोषित विद्युत कटौती से जनता परेशान

अघोषित विद्युत कटौती से जनता परेशान

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अघोषित विद्युत कटौती से आम जनता परेशान है। बिजली का आने का पता है और न जाने का। इससे लोगों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ता है। जैसे सर्दी बढ़ती जा रही है, वैसे ही बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमराती जा रही है। विभागीय अधिकारी अभियानों में जुटे हैं, लेकिन विद्युत आपूर्ति पर किसी का कोई ध्यान नहीं है। बिजली कटौती का कोई समय निर्धारित नहीं है। जब चाहें बिजली काट दी जाती है और फिर आने का भी कोई समय नहीं रहता। व्यापारी और जनता सब परेशान हैं। उद्योग धंधे चैपट हो रहे हैं। जनता घरों में बिजली के अभाव से परेशान हो जाती है। नन्हें मुन्ने बच्चे भी बेहाल हो जाते हैं। वहीं मच्छरों के आतंक से जनता परेशान है। लेकिन विभागीय अधिकारियों को इसकी परवाह नहीं है। विद्युत कटौती को लेकर लोगों का कहना है कि विद्युत कटौती का समय निर्धारित किया जाए जिससे लोगों को परेशानी ना उठानी पड़े। क्योंकि सर्दी का मौसम आ चुका है । रात्रि में विद्युत कटौती ना की जाए। यदि कटौती की जाती है तो उसकी सूचना विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से अवगत कराई जाए। जब संबंध में अधिशासी अभियंता से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ स्टाफ बीमारी के चलते छुट्टी पर है। वही अचानक हाईवे रोड पर चल रहे कार्य की वजह से कटौती की गई है।