Tuesday, May 20, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निष्पक्ष कोटा चयन में मनमानी के चलते जिलाधिकारी से शिकायत

निष्पक्ष कोटा चयन में मनमानी के चलते जिलाधिकारी से शिकायत

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। क्षेत्र के ग्राम मकरंदपुर में राशन कोटा चयन को लेकर चल रही उठापटक से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सहित उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर निष्पक्ष खुली बैठक में राशन कोटा चयन किए जाने की मांग की है। कोटा प्रक्रिया अब विवाद का रूप लेती जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटमपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम मकरंदपुर का राशन कोटा ग्राम घना मती रामपुर स्थित उदय नारायण सिंह के पास था जो अनियमितता के चलते करीब एक वर्ष पूर्व निरस्त कर दिया गया था। और मकरंदपुर के ग्रामीणों को राशन के लिए ग्राम गड़ाथा स्थित जयप्रकाश गुप्ता के पास अटैच कर दिया गया था। जिससे मकरंदपुर के ग्रामीणों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या के चलते ग्रामीणों ने मकरंदपुर में ही राशन कोटा दिए जाने की मांग उठाई। प्रशासन द्वारा बीती सात नवंबर को खुली बैठक में पहुंचे आपूर्ति निरीक्षक व सचिव की उपस्थिति में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर अपने मनमाफिक व्यक्ति को कोटा दिलवाए जाने की बात पर जमकर हंगामा किया। जिससे बिना किसी प्रक्रिया के बैठक स्थगित कर दी गई। इसके बाद 14 नवंबर व 21 नवंबर को आहूत खुली बैठक में अधिकारियों के ना पहुंचने पर कोई निर्णय नहीं हो सका। ग्रामीणों का आरोप है की ग्राम प्रधान अपने मनमाफिक आदमी को राशन कोटा दिला कर घालमेल करना चाहता है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व अन्य शासन प्रशासन ने शिकायत कर निष्पक्ष राशन कोटा कार्यवाही की मांग की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है, कि ग्राम प्रधान राशन की दुकान का फर्जी प्रस्ताव करा कर अपने चहेते लोगों को राशन की दुकान दिलवाना चाहता है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्राम मकरंदपुर निवासी इंद्रजीत रामआसरे,गजराज दीपू दिवाकर, राजू निषाद वीरपाल राम सिंह केशराज अवधेश आदि दर्जनों ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से खुली बैठक बुलाकर बहुमत के आधार पर राशन की दुकान आवंटित करने की मांग की है।