कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों की जानकारी देेते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री का पीड़ित सहायता कोष (chief minister s distress relif fund) नामक कोष है, जिसमें जनता या स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा दिया गया दान या चन्दा जमा होता है, जिसका उपयोग पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करने/राहत प्रदान करने के धर्मार्थ कार्य के लिए होता है।
जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री का पीड़ित सहायता कोष के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री कार्यालय की अधिकारिक वेबसाइट/पोर्टल http://upcmo.up.nic.in/ पर उपलब्ध कोष से सम्बन्धित आवश्यक सूचनाओं के प्रचार प्रसार के तहत इस कोष में अंशदान हेतु इच्छुक/संस्थाओं को योगदान हेतु जानकारी व प्रोत्साहित किया जा सके। उन्होंने बताया कि खाता का नाम- चीफ मिनिस्ट्रस डिस्टेªस रिलीफ फन्ड तथा बैक का नाम सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया, शाखा का नाम सी.बी.आई. कैन्ट, रोड लखनऊ, खाता संख्या 1378820696, आईएसएससी कोड- सीबीआईएन0281571 तथा ब्रान्च कोड- 281571 व आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80जी के तहत आयकर में पूर्ण छूट होगी तथा सम्पर्क करने हेतु टेलीफोन नम्बर 0522ः2226359 है। उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन, सभी एसडीएम आदि को निर्देश दिये है कि उक्त सूचना को जनसामान्य के बीच अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाये जिससे कि मुख्यमंत्री सहायता कोष में अंशदान करने हेतु लोग प्रोत्साहित हो और जानकारी सभी को हो सके।