Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपद में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया

जनपद में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। 07 दिसम्बर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के वरिष्ठ सहायक राजेश पाल द्वारा अकबरपुर कोतवाली प्रागढ़ में फ्लैंग लगाकर हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स, उप जिलाधिकारी सदर आनन्द कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर आदि को भी फ्लैंग लगाया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी समेत सभी ने शहीद जवानों के परिवार की मदद के लिए धनराशि भी पेटिका में डाली।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि 07 दिसम्बर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस दिन सेना के जवानों और उनके परिवार को लेकर हमेशा ही श्रद्धा का भाव रहता है। उन्होने कहा कि सरकार की ओर से देश की सशस्त्र सेनाओं के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने के लिए एक दिन रखा गया है, इसे हर साल सशस्त्र सेना झंडा दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन उन जांबाज सैनिकों के प्रति सभी लोग एकजुटता दिखाते हैं जिन्होंने देश के दुश्मनों से मुकाबला करते हुए अपनी जान हंसते हुए न्यौछावर कर दी। इन शहीदों और इनके परिवार को इस दिन नमन किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस दिन सशस्त्र सेना के शहीद जवानों के परिवार की मदद के लिए धनराशि भी एकत्र की जाती है। यह धनराशि लोगों को गहरे लाल व नीले रंग के झंडे का स्टीकर देकर एकत्रित की जाती है। लोग रुपये देकर इस स्टीकर को खरीदते हैं। यह राशि झंडा दिवस कोष में जमा कराई जाती है। इस कोष से युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिवार या घायल सैनिकों के कल्याण व पुनर्वास में सहायता की जाती है। इस मौके पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के रमाकान्त त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।