Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम-एसपी ने थाना अकबरपुर में सुनी फरियादियों की समस्याएं

डीएम-एसपी ने थाना अकबरपुर में सुनी फरियादियों की समस्याएं

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स थाना समाधान दिवस के अवसर पर अकबरपुर थाने पहुँचकर समाधान दिवस की हकीकत परखी और फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण भी किया।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिए कि जनता की शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण कराएं। अकारण कोई भी फरियादी थाने या कचहरी के चक्कर न लगाए। सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों की शिकायतों को बेहद गम्भीरता से लें और राजस्व विभाग के अधिकारी ऐसे लोगों के खिलाफ लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुदकमा दर्ज कराकर सरकारी सम्पत्ति को खाली कराएं। उन्होने भूमि विवाद के मामलों में निर्देश दिए कि पुलिस व राजस्व टीम संयुक्त रूप से मौका मुआइना करके दोनों पक्षों का पक्ष सुनते हुए सही निर्णय लेकर मामला निस्तारित कराएं। वहीं पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि थाने में फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरता से सुनें और उन्हें सम्मान दें। उन्होने एसओ से महिला हेल्प डेस्क के बारे में भी जानकारी ली ओर महिला हेल्प डेस्क को अधिक सक्रिय और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। समाधान दिवस के अवसर पर एसपी ने थाने में ही समाधान दिवस रजिस्टर, अपराध रजिस्टर व अन्य अभिलेखों का अवलोकन कर जरूरी निर्देश दिए।