Monday, May 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खेल कूल प्रतियोगिता का शुभारंभ 11 दिसम्बर से होगा आयोजित

खेल कूल प्रतियोगिता का शुभारंभ 11 दिसम्बर से होगा आयोजित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। युवा कल्याण विभाग द्वारा जनपद के समस्त विकास खण्डों में खुली खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित करायी जा रही है। इसमें सभी आयु के बालक, बालिकाओं भाग ले सकते है। यह प्रतियोगिता एथलेटिक्स, बालीबाल, कुश्ती, भारोत्तोलन व कबड्डी में आयोजित की जायेगी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी अवधेश चन्द्र शुक्ला ने बताया कि यह प्रतियोगिता विकास खण्ड मैथा में दिनांक 11 दिसम्बर को सार्वजनिक इण्टर कालेज सुनवर्षा मैथा में आयोजित होगी। इसी प्रकार दिनांक 12 को मलासा ब्लाक के कर्मयोगी कृष्णवैदिक इण्टर कालेज चांदपुर मलासा, 13 को डेरापुर के श्रीकृष्ण आदर्श इण्टर कालेज उदनापुर तथा इसी दिन अकबरपुर के नरिहा खेल परिसर में, 14 को झींझक के श्रीमती दमादेवी छेदीलाल इण्टर कालेज में, 16 को रसूलाबाद के आरपीएस इण्टर कालेज तथा इसी दिन अमरौधा के सर्वोदय उ0मा0 विद्यालय में, 17 को राजपुर के भारतीय विद्यापीठ इण्टर कालेज राजपुर व इसी दिन सरवनखेडा के बीडीआरएस मेमोरियल स्कूल तथा 18 दिसम्बर को सन्दलपुर के शकुन्तला देवी इण्टर कालेज में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।