नौबतपुर में जन चौपाल का किया गया आयोजन
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। शासन द्वारा नामित जनपद के नोडल अधिकारी, मण्डलायुक्त वाराणसी दीपक अग्रवाल द्वारा आज जनपद के भ्रमण कार्यक्रम के तहत जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय व चन्दौली मुख्यालय स्थित अधिशासी अभियंता विद्युत के कार्यालय का निरीक्षण, नवीन मण्डी में बनाये गये धान क्रय केन्द्रों के साथ ही नौबतपुर में निर्माणाधीन मल्टी परपज बीज भण्डार का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात् प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कूल नौबतपुर का निरीक्षण एवं जनचैपाल का आयोजन भी किया गया। सर्वप्रथम जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने कार्यालय जाने वाली सड़क को ठीक कराये जाने के बाबत निर्देश दिये। आई0जी0आर0एस0 व अन्य महत्वपूर्ण संदर्भो के लंबित शिकायतों के संबंध में जानकारी ली व समय से निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होनें साफ-सफाई के साथ ही महिलाओं के लिए अलग शौचालय बनवाये जाने के भी निर्देश दिये। कहा कि पत्रालियों को अद्यतन रख-रखाव सुव्यवस्थित ढंग से किया जाय। अधिशासी अधिकारी विद्युत कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होनें आर0सी0 वसूली का सटीक सिस्टम बनाने के साथ ही पुराने व निष्प्रयोज्य अभिलेखों की बाइण्डिंग कराये जाने तथा जनता से मिलने संबंधी बोर्ड लगवाये जाने के निर्देश दिये। नवीन मंडी स्थल स्थित धान क्रय केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान अचानक हुई बारिस के किसानों के धान भींग जाने को देखकर मण्डलायुक्त ने बेहद नाराजगी जताते हुए क्रय केन्द्र के प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल धान को बरामदे या सुरक्षित स्थानों पर रखवाने के साथ ही सूखे धानों की खरीद कर ली जाय अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। यू0पी0एग्रो के धान क्रय केन्द्र पर लापरवाही पर उन्होनें कार्यशैली में सुधार लाये जाने के कड़े निर्देश दिये। कहा कि किसानों को अनावश्यक परेशान न किया जाय। नौबतपुर स्थित निर्माणाधीन मल्टीपरपज बीज भण्डार के निरीक्षण के दौरान छतों पर आ रही सीलन को ठीक कराने के साथ ही सम्पर्क मार्ग के निर्माण कराये जाने के भी निर्देश कार्यदायी संस्था यू0पी0सिडको के अभियंता को दिये। प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कूल नौबतपुर के निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त श्री दीपक अग्रवाल कक्षा-8 के बच्चों से रूबरू होकर उनके ज्ञान को परखा तथा कुछ देर तक विज्ञान के अध्यापक की भूमिका भी निभायी। उपस्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ठंढी के दृष्टिगत तत्काल बच्चों को स्वेटर का वितरण कर दिया जाय। जनचैपाल के दौरान मण्डलायुक्त ने विकास कार्यो के सत्यापन के साथ ही उपस्थित ग्रामीणों की शिकायतें भी सुनी। इस दौरान उन्होनें अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि विधवा व दिव्यांग के शत प्रतिशत पात्र लाभार्थियों के पंेशन स्वीकृति की कार्यवाही दिसम्बर माह के अन्त तक प्रत्येक दशा में कर दें अन्यथा संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित कीक जायेगी। उन्होनें उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने विभाग से संबंधित सभी कार्यक्रमों/ योजनाओं से लाभार्थियों को शत-प्रतिशत लाभान्वित कराये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल, मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी, डीपीआरओ सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।