रोजगार मेले में कुल 211 अभ्यर्थियों को मिली सफलता
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, प्रयागराज में दिनांक 19 दिसम्बर, 2019 को एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपनिदेशक सेवायोजन, श्री आर0 एस0 भारतीय द्वारा की गयी। सहायक निदेशक सेवायोजन श्री रत्नाकर अस्थाना ने आये हुए कम्पनी प्रतिनिधि एवं कार्यालय में उपस्थित प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा यह अवगत कराया कि यह कार्यालय सेवायोजन के पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने का बराबर प्रयास करता है। श्री आर0 एस0 भारतीय, उपनिदेशक सेवायोजन ने अभ्यर्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम बढ़ाने का आह्वान किया। श्री अरविन्द कुमार, अपर सांख्यिकीय अधिकारी ने अभ्यर्थियों को प्रतिभागी कम्पनी के विषय में विस्तार से बताया तथा कार्यक्रम का संचालन श्री ए0के0 भारती, उप प्रमुख, यू0ई0ंबी0, प्रयागराज ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन दिया।इस रोजगार मेले में ”स्वीगी“ द्वारा 20 अभ्यर्थी, ”जी4 सेक्योर साल्यूशन इण्डिया प्रा0लि0“ द्वारा 75 अभ्यर्थी, ”मेक आर्गेनिक इण्डिया लि0“ द्वारा 60 अभ्यर्थी, ”न्यू यूनिकेयर हेल्थ साल्यूशन“ द्वारा 25 अभ्यर्थी, ”यूरेका फोब्र्स लि0“ द्वारा 10 अभ्यर्थी तथा ”विनुथना फर्टीलाइजर“ द्वारा 8 अभ्यर्थी, ”शिवांगिनी लाजिस्टिक“ द्वारा 13 अभ्यर्थियों का चयन किया गया । इस प्रकार रोजगार मेले में कुल 211 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले में कुल 485 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यालय के कर्मचारियों में श्री आलोक कुमार, व0सहा0, श्री अकबाल अहमद, व0सहा0 ने सक्रिय योगदान दिया। यह जानकारी सहायक निदेशक, सेवायोजन प्रयागराज रत्नाकर अस्थाना ने दी है।