Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस की थर्ड डिग्री, आठ युवकों पर करंट लगाया

पुलिस की थर्ड डिग्री, आठ युवकों पर करंट लगाया

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिले के थाना कोतवाली हाथरस जंक्शन की केशोपुर चौकी प्रभारी का अमानवीय चेहरा सामने आया है। यहां चोरी के शक में पूछताछ के लिए चौकी प्रभारी द्वारा हिरासत में लिए गए आठ युवकों पर थर्ड डिग्री प्रयोग करते हुए युवकों को विधुत करंट लगाया गया है। वहीं आठो युवकों के परिजनों द्वारा थाने पर हंगामा किये जाने के बाद पुलिस ने आठो युवकों को थाने से छोड़ दिया।

आपको बता दे जिले के थाना कोतवाली हाथरस जंक्शन की केशोपुर चौकी क्षेत्र के गांव गढ़ी धारू में पिछले दिनों मधुमक्खी पालन करने वाले व्यापारी से लूटपाट हुई थी। थाना पुलिस द्वारा घटना के खुलासे के लिए संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। इसी क्रम में केशोपुर चौकी प्रभारी विपिन यादव ने थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी धारू से निवासी आठ युवकों को हिराशत में लिया गया। युवकों का आरोप है कि चौकी प्रभारी विपिन यादव द्वारा झूठी वारदात उगलवाने के लिए उनके साथ थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करते हुए जमकर मारपीट की गई है और आठो युवकों को विधुत करंट भी लगाया है। वहीं इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की मामला संज्ञान में आया है। इसमें कार्यवाही करते हुए। मामले की जाँच पुलिस क्षेत्राधिकारी सिकंदराराऊ को सौंपी गई है। साथ ही चौकी प्रभारी केशोपुर को लाइन हाजिर कर दिया गया है।