Monday, May 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तैहरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

तैहरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

कानपुर, फैसेल निहाल। बाबू पुरवा शनि देव मन्दिर के पास नये वर्ष के उपलक्ष्य में पं० छोटू कैटर्स & स्वीट्स हाउस की तरफ से तैहरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हजारों की संख्या में राहगीरों ने प्रसाद के रुप में तैहरी खाकर आन्नद उठाया और पं० छोटू कैटर्स & स्वीट्स हाउस को दुआएं दी। इस मौके पर सहयोगकर्ता सतीश शर्मा, संजय शर्मा, आकाश शर्मा, विनय शर्मा, पंडित पवार, विजय शर्मा शनि, छोटू शर्मा, पंकज पवार आदि लोग मौजूद रहे।