निरीक्षण के दौरान प्रमुख मार्गों पर उखड़ी चकर्ड प्लेट एवं गंदगी मिलने पर जतायी कड़ी नाराजगी
मेला क्षेत्र में प्रमुख स्थानों व मार्गो पर न हो अतिक्रमण, इसका रखे विशेष ध्यान-मण्डलायुक्त, प्रयागराज
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त डाॅ0 आशीष कुमार गोयल ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र की तैयारियों का स्थलीय जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त के साथ जिलाधिकारी प्रयागराज श्री भानुचंद्र गोस्वामी, डीआईजी श्री के0पी0 सिंह, एडीएम सिटी श्री अशोक कुमार कनौजिया, एस0पी0 मेला पूजा यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी जी0एस0 वाजपेयी, प्रभारी मेला अधिकारी रजनीश मिश्र सहित सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण निरीक्षण में मौजूद रहे। मण्डलायुक्त ने विभिन्न विभागों द्वारा कराये जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि 10 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान से पूर्व अपने विभागों के द्वारा कराये जा रहे कार्यों को पूरा करें।
मण्डलायुक्त ने ओल्ड जीटी रोड मार्ग के पास अतिक्रमण एवं गंदगी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सफाई-स्वच्छता हमारी प्राथमिकता है, इसमें किसी भी प्रकार की कमी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि घाटो में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये, जिससे कि स्नान करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो और वे स्वच्छता का अनुभव करते हुए पुण्य की डुबकी लगाकर अपने घर वापस जाये। उन्होंने सम्पूर्ण मेला क्षेत्र एवं घाटो की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों को स्नान क्षेत्र को विस्तृत करने के लिए कहा, जिससे कि एक जगह पर ही श्रद्धालुओं की भीड़ न एकत्र हो और स्नान के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न उत्पन्न हो। मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि संगम नोज तक जाने एवं आने वाले मार्गों में स्पष्टरूप से आने-जाने के मार्ग को उल्लिखित करता हुआ बोर्ड सड़क के दोनों साइड पर लगा होना चाहिए, जिससे कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। मण्डलायुक्त ने जल पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पहले से ही जल की गहराई का आंकलन करके अपनी तैयारियों को पहले से ही पूरा कर ले। मण्डलायुक्त ने संगम नोज पर गंगा यमुना के जल को देखते हुए कहा कि गंगा जी में पर्याप्त स्वच्छ जल है और मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को स्नान के लिए स्वच्छ गंगा जल उपलब्ध होगा। संगम नोज में निरीक्षण के दौरान डैªनेज सिस्टम में खामी पाये जाने पर मण्डलायुक्त ने जल निगम और पीडब्लूडी के वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल डैªनेज सिस्टम को ठीक कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही महत्वपूर्ण मार्गो के किनारे लेवलिंग, चकर्ड प्लेट, डैनेज, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा। मण्डलायुक्त ने पीडब्लूडी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जांच कर यह सुनिश्चित करें कि जहां कहीं भी टूटी-फूटी अथवा अनियमित रूप से चकर्ड प्लेट बिछाई गयी हो, उसे बदलकर वहां पर अच्छी चकर्ड प्लेट बिछाई जाये। इसके साथ ही पूरे मेला क्षेत्र में बिछाई गई चकर्ड प्लेटों को बोल्ट में कसकर रखे ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न होने पाये।अक्षयवट मार्ग में गंदगी पाये जाने एवं चकर्ड प्लेटे उखड़ी हुई मिलने पर मण्डलायुक्त ने नाराजगी जताते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को साफ-सफाई एवं चकर्ड प्लेट को बोल्ट में बांध कर मार्ग की मरम्मत कराने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि महत्वपूर्ण रोड के किनारे दोनो तरफ नाली बनाने साथ ही मिट्टी का समतलीकरण करने के कार्य को समय से पूरा कराये। उन्होंने मेला प्रशासन को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में प्रमुख स्थानों व मार्गो पर कहीं पर भी अतिक्रमण नहीं मिलना चाहिए, इसका विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि जिन संस्थाओं को जमीन आवंटित की जा चुकी है, वे अपनी जमीन पर तत्काल कब्जा ले ले ताकि आपकी जमीन का प्रयोग अतिक्रमण के लिए नहीं किया जा सके।
मण्डलायुक्त ने माघ मेला में स्वच्छता और सुंदरता का विशेष ध्यान देने के अधिकारियों को निर्देश दिए, जिससे कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं, विदेशी मेहमानों को सुखद अनुभव हो और वे अपने साथ माघ मेले की सुंदर छवि लेकर अपने घर वापस लौटे। इसी के साथ मुख्य मार्गो पर आवश्यकतानुसार पुराने टेंट व टीनों को बदलवाकर मार्गों को सुंदर बनाये।