Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धरना प्रदर्शन के बाद भाकियू कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

धरना प्रदर्शन के बाद भाकियू कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्थानीय किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने मंगलवार दोपहर तहसील भवन के सामने पंचायत कर  मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार विजय कुमार यादव को सौंपा। जिसमें तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आवारा अन्ना पशुओं के कारण किसानों की फसलें पूरी तरह से नष्ट व बर्बाद होने। शासन प्रशासन द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने का झूठा आश्वासन देने, अन्ना पशुओं द्वारा किसानों की खून पसीने द्वारा सीची फसलों को बर्बाद करने, किसानों के निजी नलकूपों के विद्युत रेट दोगुने से भी अधिक किये जाने, घाटमपुर क्षेत्र के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ अधिकारियों की उदासीनता के कारण तमाम किसानों को न मिल पाने आदि से संबंधित ज्ञापन तहसीलदार विजय कुमार को सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से तहसील अध्यक्ष महेश चंद्र कुशवाहा, भोलू बादशाह, राजेश पटेल, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, आशिक मिस्त्री, बाबा वासुदेव, हरी राम गोस्वामी, देवी प्रसाद, शंकर सचान, मोहम्मद अशरफ, रामचंद्र कुशवाहा, गंगा नारायण प्रजापति, प्रमोद कुमार दीक्षित, शिवराम दृगपाल सिंह, धीरू सिंह, रामआसरे आदि तमाम किसान मौजूद रहे।