Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रोजगार मेले का आयोजन 9 जनवरी को

रोजगार मेले का आयोजन 9 जनवरी को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला सेवायोजन कार्यालय, कानपुर देहात में बेरोजारों के लिए, दिनाॅक 09 जनवरी 2020 को कार्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थी रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए, वेवपोर्टल http://sewayojan.up.nic.in/ में लागिन कर नियोजकों की रिक्तियों को देखकर अपना आनलाईन आवेदन प्रेषित कर सकते है। रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए, अभ्यर्थी का सेवायोजन कार्यालय का पंजीकरण आवश्यक है। अभ्यर्थी अपनी पंजीकरण लागिन आई0 डी0 के द्वारा रिक्तियों की जानकारी प्राप्त कर उनके मानकों के आधार पर दिनाॅक 8 जनवरी 2020 तक आनलाईन आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि कल्यानी सोलर पावर कंपनी में रिक्तियों की संख्या 255 शैक्षिक योग्यता न्यूनतम हाईस्कूल है। आयु 18 से 35 वर्ष वेतन 11,500 है। इसी प्रकार सोनम एक्वा हेल्थ में 190 शैक्षिक योग्यता स्नातक तथा आयु 18 से 38 वर्ष वेतन 10,000 दिया जायेगा, एम0आर0एल टायर्स में 100 शैक्षिक योग्यता आईटीआई मैकेनिकल (डीजल) मैकेनिक टैªक्टर, शीट मेटलवर्कर, फिटर, टर्नर, मशीनइस्ट, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मैकेनिक आयु 18 से 22 वर्ष वेतन 10,200 है। इसी प्रकार बायोटेक रिसवर्च इन्स्टीट्यूट इण्डिया हेतु 45 रिक्त पदों की संख्या आयु 20 वर्ष से 55 वर्ष वेतन 8, 500 दिया जायेगा।