Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुस्लिम युवकों ने पेश की इंसानियत की मिसाल

मुस्लिम युवकों ने पेश की इंसानियत की मिसाल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। माघ मेला प्रयागराज से गंगा स्नान कर लौट रही  श्रद्धालुओं से  भरी बस सोमवार – मंगलवार की दरमियानी रात घाटमपुर चौराहे पर  पिछले पहिए की कपलिंग जाम होने से दुर्घटना ग्रस्त हो गई। और उसमें सवार औरतें, बच्चे, बुजुर्ग सभी  बेहद ठंडी रात में हाईवे के किनारे डेरा डालने को मजबूर हो गए। ऑल इंडिया पैयामें इंसानियत कमेटी ने हमेशा की तरह इंसानियत की मिसाल पेश की।ज्ञात हो माघ मेला प्रयागराज से लौट रही शिवपुरी मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं से खचाखच भरी बस जिसमें सवा सौ से ऊपर महिलाएं बच्चे बुजुर्ग सवार थे घाटमपुर चौराहे के नजदीक  पिछला टायर कपलिंग जाम होने से बस में आग लग गई थी। यात्रियों ने बस की खिड़की आदि से कूदकर अपनी जान बचाई। दुर्घटनाग्रस्त स्लीपर बस के यात्रियों को कड़कड़ाती हाड़ कपाऊं सर्द रात में इंसानियत कमेटी के मुस्लिम युवकों ने चाय बिस्कुट पापे के साथ लकड़ी टाल से खरीदी गई एक कुंतल लकड़ी मोटर साइकिलों से रात में ढोकर अलाव का इंतजाम किया। बस सवार श्रद्धालुओं ने स्वीकार किया कि बेहद ठंडी रात में जब उनके बच्चे भी उनकी बात नहीं सुन रहे थे। तब मुस्लिम समाज के मौलाना नाजिम हसन नदवी के नेतृत्व में आए एक दर्जन युवकों ने भगौना गैस भट्टी दूध बिस्कुट पापे, डिस्पोजल कप शक्कर चाय की पत्ती आदि का इंतजाम कर रात भर व्यवस्था संभाली तथा बस में सवार छोटे-छोटे बच्चों के लिए सैकड़ों पैकेट बिस्कुट का भी इंतजाम किया। उनके द्वारा की गई इस सेवा को हम सब जीवन पर्यंत याद रखेंगे। मुस्लिम समाज बोझ नहीं देश की धड़कन है।