कानपुर, जन सामना संवाददाता। आज गुरूवार को सीपीएम जिला कमेटी द्वारा कानपुर के घंटाघर चौराहे पर आयोजित धरना प्रदर्शन कल रात से लगातार भारी बारिश के बावजूद “पानी बरसता जायेगा नौजवान गरजता जायेगा” जैसे नारे लगाकर प्रदर्शन कर सरकार से मांग की गई कि बढ़ती महंगाई बेरोजगारी पर तत्काल रोक लगाई जाए, एनआरसी सीएए जैसा काला क़ानून वापस लो। फूट डालो राज करो की नीति नहीं चलेगी, सरकारी प्रतिष्ठानों को बेचना बंद करो, छात्रों की बढ़ी फीस वापस लो, छात्रों का दमन बंद करो, जेएनयू के नकाबपोश गुंडों को गिरफ्तार करो, इस भारी बारिश के बीच जमकर नारेबाजी होती रही संविधान की रक्षा हम करेंगे लोकतंत्र की रक्षा हम करेंगे दमन के बल पर यह सरकार नहीं चलेगी नहीं चलेगी संविधान को बचाएंगे कागज नहीं दिखाएंगे।
प्रदर्शन में मुख्यरूप से चमन खन्ना, महबूब आलम, अमित केसरवानी, एड0 जाफर आबिद, कुलदीप सक्सेना, प्रदीप यादव, मो0 नाजिर, उमाकांत, इशरत जहां, धनपति यादव, अकीरा, सुरेंद्र शर्मा, ओम प्रकाश, डॉक्टर उमर अंसारी, शाहनवाज कुरेशी, गुल अंजुम, खुश नुमा वसी आदि शामिल थे, अध्यक्षता गोविन्द नारायण व संचालन मो0 वसी ने किया।