Monday, May 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डी पावर एसेसरीज शोरूम का शुभारम्भ

डी पावर एसेसरीज शोरूम का शुभारम्भ

कानपुर। डी पावर एसेसरीज शोरूम का हुआ उद्घाटन गुरुदेव पैलेस के निकट चिड़ियाघर रोड पर विकास नगर में डी पावर एसेसरीज के रिटेल स्टोर का उद्घाटन धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर शोरूम के मैनेजिंग डायरेक्टर अंकुर भाटिया व विकास ने बताया कि उत्तर प्रदेश का यह पहला शोरूम है जहां मोबाइल चार्जर से लेकर अन्य सारी एसेसरीज उच्च और किफायती दामों पर उपलब्ध है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित अन्य चीजें भी रियायती दरों पर उपलब्ध हैं। स्टोर के नॉर्थ हेड विशाल हर्ष ने इस अवसर पर बताया यह कानपुर में हमारा यह पहला स्टोर है भविष्य में शहर में और भी स्टोर खोलने की योजना है हमारा उद्देश्य ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध कराना है।