Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों को बांटे साइकिल, सीटी व टार्च

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों को बांटे साइकिल, सीटी व टार्च

होरिला गांव में हुआ मेगा स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन
नौगढ़ चन्दौलीः दीप नारायण यादव। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा नक्सल क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था व पुलिस-जनता में सामंजस्य को और सुदृढ़ करनें, अभिसूचना तंत्र को मजबूती प्रदान करने हेतु प्रत्येक गाँव में बनायी गयी ‘ग्राम सुरक्षा समिति’ के बाकी अन्य 100 सदस्यों को साइकिल, सीटी व टार्च थाना परिसर में वितरित किये गये। उक्त सामग्रियों से इन सदस्यों को जिस कार्य हेतु चयनित किया गया है उसके सम्पादन में इन्हें सहूलियत होगी साथ ही इनके मनोबल में भी वृद्धि होगी। एक अलग कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय होरिला में ष्मेगा स्वास्थ्य कैम्पष् का आयोजन भी किया गया। जिसमें चिकित्सकों की टीम द्वारा क्षेत्रीय लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया गया। उक्त स्वास्थ्य कैम्प में लोगों को उनके स्वास्थ्य से सम्बन्धित तमाम आवश्यक जानकारियां भी दी गयी।