Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विशम्भर दयाल महाविद्यालय में मुफ्त नेत्र शिविर एवं कम्बल वितरण सम्पन्न

विशम्भर दयाल महाविद्यालय में मुफ्त नेत्र शिविर एवं कम्बल वितरण सम्पन्न

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आज सन्दलपुर डबरापुर के विशम्भर दयाल महाविद्यालय में विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप तिवारी के तत्वावधान में मुफ्त नेत्र शिविर एवं विशाल कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कानपुर नगर से आई बापू आई केयर की टीम ने कैंप में आये मरीजों के नेत्रों का परीक्षण किया, जिसमें दो दर्जन मरीजों को आपरेशन के लिए चिन्हित कर कानपुर अस्पताल भेजा गया। इन मरीजों का आपरेशन करके दूसरे दिन उनके गंतब्य स्थान पर छोड़ दिया जायेगा। वहीं साथ ही साथ विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप तिवारी ने स्मृतिशेष अपने पिता विशुन कुमार तिवारी की तृतीय पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा स्थापित कर उनकी याद में लगभग ढेड सैकडा गरीब, आश्रित, असाह पुरुष महिलाओं को कम्बल वितरण कर भोजन कराया। इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति सहकारी समिति सन्दलपुर के युवा अध्यक्ष बिनोद कटियार ने उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुये कहा कि ये संस्था दूर-दराज के क्षेत्रों मे पढने वाले बच्चों के लिए जंगल में मंगल करने वाली साबित हुई है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन द्वारा समाजहित मे किये जा रहे अच्छे कार्यो की सराहना की। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सत्य प्रकाश दुवे, शिप्पू भदौरिया, राजेश बाबू कटियार, जनमेजय सिंह, विनय तिवारी, ओमकार, ऐश्वर्य गुप्ता, आरती तिवारी व सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।