Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अखिल भारतीय श्री गीता मेला 10 से 14 फरवरी तक

अखिल भारतीय श्री गीता मेला 10 से 14 फरवरी तक

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। अखिल भारतीय श्री गीता मेला का उद्घाटन कल बृहस्पति महिला महाविद्यालय प्रांगण में कानपुर नगर की महापौर प्रमिला पांडे के हाथों संपन्न होगा। गीता मेला 10 से 14 फरवरी तक चलेगा। जिसमें भारतीय सभ्यता और संस्कृति पर परिचर्चा के अलावा अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। कानपुर प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में अखिल भारतीय श्री गीता मेला की संयोजिका उषा रत्नाकर शुक्ला तथा नीता अग्निहोत्री ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गीता मेले में विभिन्न प्रकार के भारतीय संस्कृति और सभ्यता पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें गुरु सूफी संत, शाह मंजूर की सरपरस्ती में कवि सम्मेलन के अलावा देश की विशिष्ट शैली के नृत्य लोक संस्कृति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पाँच दिन चलने वाले इस मेले के अंतिम दिन सम्मान समारोह का आयोजन किया जाना है। जिसमें वरिष्ठ विद्वानों विशिष्ट योग्यता प्राप्त विद्यार्थियों समाज सेवियों पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से डॉ. प्रमिला अवस्थी, डॉ. सौमिनी सिंह, डॉ. उषा रत्नाकर शुक्ला, डॉ. नीता अग्निहोत्री, राकेश शुक्ला, उमा सेवक आदि लोग उपस्थित रहे।