Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसानों को निजात दिलाने के लिए सड़क पर उतरेगी कांग्रेस – राधेश्याम

किसानों को निजात दिलाने के लिए सड़क पर उतरेगी कांग्रेस – राधेश्याम

कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस
10 फरवरी से 17 मार्च तक चलेगा किसान जन जागरण अभियान
कौशांबी, जन सामना संवाददाता। प्रदेश की सरकार किसानों के हितों की अनदेखी कर रही है। जिसका परिणाम है कि आज किसान त्राहि त्राहि कर रहा है। किसानों के सामने आवारा पशु, कर्ज माफी, समर्थन मूल्य में वृद्धि, मजदूरी में वृद्धि, किसानों की जमीनों का मुआवजा चार गुना किए जाने की मांग को लेकर किसान जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। जो 10 फरवरी से 17 मार्च तक चलेगा उक्त बातें प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेठी के पूर्व विधायक राधेश्याम कनौजिया ने संबोधित करते हुए कहा।
इस मौके पर बोलते हुए जिले के प्रभारी युवा प्रदेश सचिव विवेकानंद पाठक ने कहा कि जिले में प्रत्येक ब्लॉक में 14 नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जाएगा। बैठक में बोलते हुए जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने कहां की जिले का किसान पानी और बिजली की समस्याओं से जूझ रहा है यही नहीं जिले में धान और गेहूं की खरीद के नाम पर बड़ा घोटाला किया गया है किसानों की उपजाऊ की जगह सरकारी कर्मचारियों ने व्यापारियों व बिचौलियों का आना खरीदा है जिसका हम विरोध करते हैं। बैठक में किसान जन जागरण अभियान के प्रभारी आशीष पांडे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करने की बात कही। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष अजीम, पूर्व विधायक सिराथू राम सजीवन निर्मल, किसान कांग्रेस मोर्चा के जिला अध्यक्ष रजनीश पांडे, आशीष मिश्रा पप्पू, फैसल अली, कौशलेश द्विवेदी, वेद प्रकाश पांडे, शशि प्रताप त्रिपाठी, देवेश श्रीवास्तव, मिसबाहउल ऐन, राजेंद्र त्रिपाठी, सरदार हुसैन रिजवी सहित सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित रहे।