प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित सेकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी), सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम), कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष-2020 की परीक्षा आज से प्रारम्भ हुई। जनपद प्रयागराज में 7109 छात्र/छात्राओं हेतु 18 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये है। जिसमें प्रथम पाली में प्रातः 08ः00 से 11ः00 बजे तक सेकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी), में कुल पंजीकृत 3612 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 2696 छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें और 916 छात्र अनुपस्थित रहें। द्वितीय पाली में अपरान्ह 02ः00 से 05ः00 बजे तक सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम), कामिल एवं फाजिल में कुल पंजीकृत 3497 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 3078 छात्र/छात्राएं उपस्थित हुए तथा 416 छात्र अनुपस्थित रहें। नवीन प्रयोग के रूप जनपद प्रयागराज में 03 माॅडल परीक्षा केन्द्र क्रमशः 1-मदरसा मदरसतुल बनात मरियाडीह सल्लाहपुर, 2- मदरसा मोहम्मदिया महेवा, 3- मदरसा इस्लामिया निस्वा महेवा, बनाये गये, जहाॅं छात्रों के आगमन पर उनका फूलों से स्वागत किया गया और उनके परीक्षा केन्द्र में सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गयी।
Home » मुख्य समाचार » उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित कामिल एवं फाजिल की परीक्षा हुई प्रारम्भ