हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोरोना वायरस के मद्देनजर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग और भी ज्यादा अलर्ट हो गया है। अब उन इलाकों की स्क्रीनिंग की जाएगी, जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव के ठहरने की जरा सी भी आशंका है। सीएमओ डॉ. बृजेश राठौर ने बताया कि जिलाधिकारी प्रवीण कुमार ने आज आयोजित बैठक में निर्देश दिए हैं कि लोगों का वर्गीकरण ठीक ढंग से करना है।
उन्होंने बैठक में निर्देश दिए कि सभी की स्क्रीनिंग ठीक तरह से हो इसके आलावा उनकी ट्रेवल हिस्ट्री सही से लें। यदि उसमें किसी प्रकार के लक्षण दिखाई पड़े तो उसके लिए आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। अगर कोई व्यक्ति बाहर से आया है तो उसे 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन किया जाए। अगर किसी में लक्षण दिखाई पड़े तो उसे तत्काल इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन कराया जाए। सभी रोगी या संभावित रोगियों की अन्य लोगों से मिलने तथा कहीं भी यात्रा करने की हिस्ट्री व अन्य जानकारी सही तरह से लें।
कोरोना पॉजिटिव रोगी के लाला का नगला में जाने की हिस्ट्री है, जिसके मद्देनजर इलाके के प्रत्येक घर का सर्वे किया जाए। क्वारंटीन लोगों का रजिस्ट्रर को ठीक ढंग से बनाए रखने के लिए कहा। बैठक में एडीएम जेपी सिंह, सीडीओ आरबी भास्कर, डीपीआरओ बनवारी सिंह, समस्त स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी व एमओआईसी उपस्थित थे। सभी एमओआईसी को निर्देशित किया गया कि वह 24 घण्टे अपने मुख्यालय पर ही रहें तथा इमरजैंसी ड्यूटी पर तैनात स्टाफ को निर्देशित किया गया कि वह अपनी ड्यूटी गंभीरता से करें।