हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आज उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर कोरोना वायरस से निपटने के लिए सांसद राजवीर दिलेर ने जनपद के मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक में हाथरस में कोरोना वायरस को लेकर समीक्षा की। बैठक में मुख्य रूप से कोरोना वायरस से निपटने के लिए जरूरी मेडिकल सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए समीक्षा की। जनपद में कोरोना वायरस से अहम भूमिका निभाने वाले योद्धा डॉक्टरों के लिए जल्द से जल्द 5 हजार पी.पी.ई किट मुहैया कराई जाएंगी। साथ ही जिले में सैनिटाइजर, मास्क दस्ताने भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराए जाएंगे। हाथरस में जो 4 कोरोना पाॅजटिव मरीजों की दूसरी रिपोर्ट में नेगेटिव आए हैं। जनपद में विशेष रूप से कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए सावधानी बरती जा रही है और इसी का नतीजा है कि यह चारों मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें ठीक किया गया है और अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
जनपद में जो गांव और कस्बे सैनिटाइजर के छिड़काव से बाकी रह गए हैं उन गांवों कस्बों को जल्द से जल्द सैनिटाइजर कराने के लिए जिला अधिकारी को कहा गया है। पुलिस अधीक्षक को जिले में जो लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं। मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी को क्षेत्र के विभिन्न गांवों से जमातियों की ठहरने की सूचना प्राप्त होती है तो उसके लिए अतिरिक्त टीम गठित करके उन सभी गांव की जांच कराएं जिस गांव से जमाती मिले हों। राशन वितरण को लेकर सख्ती बरतने को कहा कि जिले में गरीब व असहाय प्रत्येक व्यक्ति को राशन मुहैया कराए प्रशासन। समीक्षा बैठक में जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस कप्तान गौरव बंसवाल, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डा. बृजेश राठौर उपस्थित रहे।