हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने खाद्य सामिग्री व हैंड मास्क जिला कार्यालय मंत्री विशाल गुप्ता के प्रतिष्ठान पर जरूरतमंद लोगों को वितरित किये।
जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता से निवेदन किया कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी अपनी कॉलोनियों, गली, मौहल्लो में जरूरतमंद लोगों का ध्यान रखें और उन्हें खाद्य सामग्री वितरित करें। यह एक धर्म का काम है और प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक दायित्व है कि वह ध्यान रखें कि उसका पड़ोसी भूखा तो नहीं सो रहा है। हमें एकजुट होकर इस महामारी कोरोना जैसी बीमारी को हराना और भारत को कोरोना वायरस से मुक्त कराना है। उन्होंने जनमानस से निवेदन किया कि लोग लॉकडाउन का पूर्ण तरीके से पालन करें और भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता कम से कम 100 रुपये तथा अपने नजदीक रहने वाले सामाजिक व्यक्तियों से भी कम से कम 100 रुपए का सहयोग लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला हाथरस के माध्यम से प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराएं और इस कोरोना जैसी महावारी से देश को बचाने में मदद करें।
इस मौके पर हरीशंकर राणा, रूपेश उपाध्याय, विशाल गुप्ता, शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी, विजय पंडित, अमन, दीपक बंसल आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।