Friday, November 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोल्डड्रिंक कारोबारी के यहां पर छापेमारी

कोल्डड्रिंक कारोबारी के यहां पर छापेमारी

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नगर के मुस्तफाबाद रोड स्थित रहचटी के पास खाद्य विभाग के अधिकारी अरूण मिश्रा के नेतृत्व में कोल्डड्रिंक के कारोबारी के यहां पर छापेमार कार्यवाई की गई। खाद्य विभाग की कार्यवाई से व्यापारियों में हडकंप मच गया।
दीपांकर कुलश्रेष्ठ की रहटची में कृष्णा इंटरप्राइजेज नाम से कोल्डड्रिंक की ऐजेंसी है। वह लॉक डाउन के दौरान बंद रखने के आदेश दिए गए है। कोल्डड्रिक आवश्यक सामान की श्रेणी से बाहर रखी गई है लेकिन उसके बाद भी कारोबारी कोल्डड्रिक का कारोबार कर रहे थे। जब मामले की सूचना खाद्य विभाग के अधिकारी अरूण मिश्रा को मिली तो उन्होने वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार के साथ सोमवार सुबह एजेंसी पर छापेमार कार्यवाई की। इस दौरान अधिक फर्म से कोल्डड्रिक की सप्लाई का प्रयास किया जा रहा था। अधिकारियों ने कारोबारी को कडी चेतावनी देते हुए सप्लाई को बंद करने के आदेश देने के साथ दुकान को भी बंद करने के आदेश दिए। जिसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने स्वामी के नाम थाने तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने 188 धारा के अलावा अन्य धाराओं मे मुकद्दमा दर्ज कर लिया।